OpsBreaking

Voter card: घर बैठे कैसे डाउनलोड करें डिजिटल वोटर कार्ड यह है आसान स्टेप बाय स्टेप डाउनलोड का तरीका। 

घर बैठे कैसे डाउनलोड करें डिजिटल वोटर कार्ड यह है आसान स्टेप बाय स्टेप डाउनलोड का तरीका। 
 
Voter card

Voter card: इस डिजिटल के दौर में चुनाव आयोग ने चुनाव से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं पूरे देश भर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रोल फोटो आईडी कार्ड यानी e epic की सुविधा शुरू कर दी है.

अगर मतदाता की वोटर आईडी कहीं पर गुम हो गई है या वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहते हैं तो वोटर हेल्पलाइन अप या फिर सुनो आयोग की वेबसाइट www.voters.eci.gov.in
की सहायता से वोटर कार्ड मोबाइल लिया कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं सबसे ज्यादा खास बात तो यह है कि डिजिटल वोटर कार्ड e epic को आप digilocker भी अपलोड कर सकते हैं इसे प्रिंट भी करवाया जा सकता है। 


डिजिटल कार्ड को डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका। 

राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर

www.voters.eci.gov.in पर विजिट करें नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा

अब e epic डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें

इसके बाद e epic नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा

इसके बाद e epic डाउनलोड का विकल्प सामने होगा, जिस पर क्लिक करना होगा