घर बैठे आधार कार्ड बदलने का प्रोसेस ऑनलाइन जानिए कैसे।
आज के समय आधार कार्ड हर जगह प्रयोग होता है पहले आधार कार्ड पर पेपर स्टाइल में आते थे जो जल्दी फट जाते हैं ऐसे में आपको दोबारा से आधार कार्ड इशू करना होता है ऐसे में पीवीसी आधार कार्ड एक अच्छा ऑप्शन है पीवीसी आधार कार्ड जल्दी खराब नहीं होता पीवीसी आधार कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन बनवाया जा सकता है।
पीवीसी आधार कार्ड क्या है।
पीवीसी एक प्लास्टिक का कार्ड होता है यह कार्ड जल्दी से खराब नहीं होता इसमें कर कोड माइक्रोटेक्स होलोग्राम और घोस्ट इमेज सिक्योरिटी होती है।
पीवीसी आधार कार्ड के लाभ।
पीवीसी आधार कार्ड सुरक्षा की नजर से काफी अहम होते हैं इसमें सरलता से डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह अपने पास रख सकते हैं इसे बनाने के खर्च मात्र ₹50 होता हैं इनका ऑनलाइन प्रोसेस बहुत आसान है।
आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड।
ई आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करना होगा इसके पश्चात आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी दी जाएगी आधार यूजर्स को यूआईडीएआई के माई आधार पोर्टल https://my Aadhaar.uidai.gov.in/generic download Aadhar/hiपर जाना होगा इसके बाद मेरा आधार ऐप का उपयोग करके ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवाएं।
UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट https://uidai .gov.inपर जाए जाए इसके पश्चात My Aadhaar पर टाइप करें जहां आपको ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड ऑप्शन पर टेप करें इसके बाद नंबर और कैप्चा नोट करें और सेंड ओटीपी ऑप्शन पर टाइप करें।
इसके बाद आपको ओटीपी दर्ज करना होगा फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे वेरीफाई करें।
फिर आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी मिलेगी इसके बाद डिटेल वेरीफाई करनी होगी बाद में प्लेस ऑर्डर बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद ₹50 का पेमेंट भी करना होगा।
डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से पेमेंट करना होगा।
इसके बाद पीवीसी आधार कार्ड स्पीड को घर तक भेज देंगे कार्ड 15 दिनों में स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर तक पहुंच जाएगा।