OpsBreaking

फ्लाइट में कितना ले जा सकते हैं कैश ,जानिए इंटरनेशनल फ्लाइट में  कैश ले जाने का नियम।

फ्लाइट में कितना ले जा सकते हैं कैश ,जानिए इंटरनेशनल फ्लाइट में  कैश ले जाने का नियम।
 
फ्लाइट में कितना ले जा सकते हैं कैश

आज के समय में विदेश जाना हो या फिर शहर से ज्यादा दूर अलग जगह पर जाना हो लोग फ्लाइट में ही जाना पसंद करते हैं क्योंकि फ्लाइट के माध्यम से आप झट से अपने स्थान पर पहुंच सकते हैं वैसे आज तक आपने प्लेन से जाने के लिए सामान से जुड़ी चीजों का ही ध्यान रखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पैसा भी है जिसके लिए जाने पर कुछ इमिटेशन लगाई हुई है यदि आप प्लेन में जा रहे हैं और अपने साथ कैश ले जाना चाहते हैं तो आप बस अपने हैंडबैग में कुछ लिमिटेड कैश ही रख सकते हैं वैसे तो कैश निकालने की सुविधा बाहर देश-विदेश में भी मिल सकती है लेकिन कई लोग होते हैं जो अपने सुलियत के लिए कैश ले जाना पसंद करते हैं।

फ्लाइट में कितना ले जा सकते हैं कैश।
भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार यदि आप डोमेस्टिक फ्लाइट लेते हैं तो इनमें आप मैक्सिमम ₹2,00000 का कैश ले जा सकते हैं लेकिन अगर आप विदेश की यात्रा कर रहे हैं तो इसमें कुछ नियम लागू नहीं होता।
नेपाल और भूटान को छोड़कर यदि आप किसी और देश में यात्रा के लिए जा रहे हैं तो $3000 तक की विदेशी विदेशी मुद्रा ले जा सकते हैं यदि आप इससे ज्यादा नगद के रूप में ले जाने का मन बनाते हैं तो आपको स्टोर वैल्यू और ट्रैवल चेकिंग की आवश्यकता पड़ेगी।


फ्लाइट में कितने वजन तक ले जाया जा सकता है सामान।

फ्लाइट में हैंडबैग में आप 7 से 14 किलो तक का वजन ले जा सकते हैं वही चेक इन बैगेज जिसे आप चेक एनकाउंटर पर छोड़ कर जाते हैं इनका वजन 20 किलो से लेकर 30 किलो तक हो सकता है यह नियम इंटरनेशनल फ्लाइट के भी रहते हैं ।

 फ्लाइट में सफर के दौरान रखे कुछ बातों का ध्यान।

अगर आप फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं तो कुछ चीजें ऐसी होती है जो आपको नहीं ले जाने चाहिए जिससे ले जाने पर हवाई यात्रा ने परतिबू है जैसे क्लोरीन एसिड, ब्लीच जैसी केमिकल चीजें बिल्कुल भी नहीं ले जा सकते आप चेक इन बैग में ड्रिंक ले जा सकते हो लेकिन वह 5 लीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए कई एयरपोर्ट पर लिकर स्टोर भी होते हैं।