सेब कितनी वैरायटी के होते हैं और सबसे बेस्ट वैरायटी कौन सी है
शिमला ,हिमाचल प्रदेश जिला सेब उत्पादन क्षेत्र है हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक सेब उत्पादन जिला शिमला है देश में भी सब के बहुत बड़े-बड़े एप्पल का उत्पादन हिमाचल में ही होता है ऐसे में यह जानना आवश्यक हो जाता है कि सेब कितनी वैरायटी का होता है उसमें सबसे बेस्ट वैरायटी कौन सी है से का उत्पादन तीन तरह के वातावरण में किया जाता है इसमें लो हाइट, मिड हाइट और हाइट में एप्पल को बोया जाता है जिसमें हाइट वाला ऐप्पल सबसे बेहतर होता है।
कौन सी वेराइटी कितनी हाइट पर उगाई जाती है।
बागवान नरेंद्र ठाकुर ने लोकल बातचीत में बताया है कि सेब कई वैरायटी के होते है और लगातार नई वैरायटी भी बाजार में देखने को मिल रही है इसमें गला रेड, वाइन ग्रैनी, स्मिथ आदि वैरायटी है जिसमें लो हाइट 4 से साडे 5000 फीट पर उगाया जाता है इसके अलावा सफर की कुछ वैरायटी रेड गोल्डन, गोल्डन और रेड रॉयल मिड मिड हाइट से 8000 फीट तक उगाया जाता है वही रॉयल एप्पल जिसमें रेड डिलीशियस एप्पल भी कहा जाता है यह 8000 फीट से ऊपर पर उगाया जाता है इसमें रॉयल एप्पल सबसे बेस्ट एप्पल होता है।
रॉयल एप्पल सबसे बेस्ट एप्पल क्यों होता है।
रॉयल या रेड डिलीशियस एप्पल को सबसे बेस्ट एप्पल माना गया है इसके कई कारण है जैसे रॉयल एप्पल का लाइव स्पेन बहुत अधिक होता है और यह सेहत के लिए भी अच्छा होता है रॉयल एप्पल को कोल्ड स्टोर में 6 महीने तक स्टोर किया जा सकता है जिसके बाद भी यह सेब फ्रेस रहता है वही सफर या अन्य वैरायटी एक सप्ताह के अंदर खराब हो जाती है इस के अतिरिक्त इसके पौधे का लाइफ़स्पन 80 से 100 वर्षों का होता है और सफर के पौधों का लाइफ़स्पन 15 से 20 वर्ष का होता है।