OpsBreaking

कितने समय के लिए वैध होता है आधार कार्ड, अपने आधार कार्ड की वैलिडिटी करें चेक जानिए कैसे।

कितने समय के लिए वैध होता है आधार कार्ड, अपने आधार कार्ड की वैलिडिटी करें चेक जानिए कैसे।
 
How long is Aadhaar card valid

आधार कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट बन गया है इसका प्रयोग बैंक पासपोर्ट सरकारी योजना का लाभ लेने तथा अन्य कामों में किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके आधार कार्ड की एक्सपायरी डेट क्या है।

आपको बता दे की कुछ स्थितियों में आधार कार्ड की विधाता समाप्त हो जाती है खासकर बच्चों के लिए नया कार्ड बनवाना आवश्यक होता है अब आपको बता दे कि किन परिस्थिति में आधार कार्ड की वैलिडिटी खत्म हो जाती है और आप इसकी वैलिडिटी कैसे चेक कर सकते हैं।

कितने समय के लिए वैध माना जाता है आधार कार्ड।

अगर आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो आपको आधार कार्ड आमतौर पर हमेशा के लिए वैध रहता है वयस्कों के मामले में किसी प्रकार की एक्सपायरी डेट लागू नहीं की जाती मृत्यु के बाद आधार कार्ड का प्रयोग मान्य नहीं माना जाता बच्चों के मामले में नियम थोड़े अलग है ब्लू कार्ड रखने वाले बच्चों के लिए आधार कार्ड की वैधता 5 साल तक होती है 5 साल की आयु पूरी होने पर बच्चों का आधार अपडेट करवाना आवश्यक है वही 5 साल से 15 साल तक की उम्र के बीच फिर से आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करवानी होती है।


बच्चों को ब्लू आधार कार्ड जारी किया जाता है जिसके वैधता केवल 5 साल तक मान्य होती है बच्चे की आयु बढ़ने के साथ बायोमेट्रिक जानकारी बदलती रहती है जिसे यूआइडीएआइ डेटाबेस अपडेट करना आवश्यक होता है।


कैसे करें आधार कार्ड की वैलिडिटी चेक।


सबसे पहले आपको यूआईडी आईडी वेबसाइट पर uidai.gov.in पर जाए या होम पेज पर मौजूद आधार सर्विस टैब क्लिक करें।

वेरीफाई आधार नंबर का विकल्प चुने इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं नया पेज खुलेने पर आधार नंबर और कैप्चा कोड रजिस्टर करें।


इसके बाद वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें अगर आपका आधार नंबर एक्टिव और वैलिड है तो आपको एक कंफर्मेशन मैसेज दिखेगा वहीं यदि आपका आधार कार्ड ईनएक्टिव है तो आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें यह जानकारी दी जाएगी कि आपका आधार कार्ड कब अपडेट कराना है।