हरियाणा रोडवेज बसों में खड़े-खड़े यात्रा करने पर नहीं लगेगा टिकट जानिए क्या कहा अनिल विज ने
हरियाणा रोडवेज बसों को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज़ को सफाई देनी पड़ी अंबाला में मीडिया वालों से बातचीत के दौरान अनिल विज
ने यह संदेश का खंडन कर दिया और कहा है कि सरकार की तरफ से ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज़ ने सोशल मीडिया संदेश का खंडन करते हुए कहा है कि यह कुछ भ्रम है की बस में अगर कोई खड़ा होकर यात्रा करेगा तो उसे टिकट नहीं लेना पड़ेगा जबकि ऐसा कुछ नहीं है उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लोग झूठ बोल रहे हैं मुझे इनकी जानकारी नहीं है।
अनिल विज को इस बार परिवहन मंत्री चुना गया है और मंत्रालय पद संभालते हुए एक्शन में नजर आए थे कुछ दिन पहले उन्होंने रोडवेज की बस में सफर किया था और और अंबाला से लेकर करनाल तक बस स्टैंड का मुहाइना भी किया था एक अफसर को भी सस्पेंड कर दिया गया था अनिल विज अपनी शैली के लिए जाने जाते हैं और ऐसा करने से गब्बर का नाम भी दिया गया है मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली में प्रदूषण के लिए हरियाणा पर लगा रहे आरोपों पर अनिल विज ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की गलती का दूसरों पर दोष ओरोपन करती है पंजाब से धुआं आ आ रहा है उसे प्रदूषण हो रहा है उन्होंने बताया है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान झूठा है अनिल विज ने बताया है कि ब
हुड्डा साहब जो चाह रहे थे वह तो हुआ नहीं इनकी तो सरकार बनी नही इसलिए बड़े निराशा है विज ने हुड्डा पर पंच कसते हुए बताया है कि हुड्डा साहब ने तो पहले ही अधिकारियों की मीटिंग लेनी शुरू कर दी थी और मुख्यमंत्री उन्हें आदेश देने भी शुरू कर दिए थे लेकिन उन्हें जनता की नबज का ज्ञान उन्हें नहीं था।