Haryana news: हरियाणा में जिन लोगों के खेत से बिजली की हाई टेंशन लाइन गुजरती है उनकी हो गई बल्ले बल्ले
haryana news:सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में किसानों के खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली की लाइनों के लिए मुआवजा नीति बनाई हुई है। इस नीति के तहत किसान को टावर एरिया की जमीन के लिए मार्केट रेट का 200 प्रतिशत मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है। साथ ही, खेत से गुजरने वाली लाइन के नीचे की भूमि के लिए भी किसानों को मार्केट रेट का 30 प्रतिशत मुआवजे का प्रावधान है।
वे मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के सत्र के दौरान सदन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बड़े लम्बे समय से किसानों की मांग थी कि उनके खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइनों के नीचे की जमीनों पर न तो कोई फसल होती थी और न ही उन्हें कोई उचित मुआवजा मिल्न पाता था। इस समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भारत सरकार में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का पद संभालते ही सबसे पहले किसानों के हक में केंद्र सरकार की इस नीति को लागू किया।
नीति के तहत मुआवजा के लिए टावर बेस एरिया से 1 मीटर की परिधि तक की जमीन की गणना की जाती है। उन्होंने कहा कि एसडीएम की अध्यक्षता में एक यूजर कमेटी बनाई हुई है, जो अपनी रिपोर्ट जिला उपायुक्त को सौंपती है। नायब ने स्पष्ट किया कि मुआवजे के लिए जमीन के कलेक्टर रेट को नहीं बल्कि मार्किट रेट को आधार माना है। वहीं, सीएम ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म भी देखी। यह फिल्म में 27 फरवरी 2002 को गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है।
राम कुमार कश्यप विस में होंगे सरकारी व्हिप
हरियाणा सरकार ने विधायक राम कुमार कश्यप को विधानसभा सदन के लिए सरकारी व्हिप नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा सचिवालय द्वारा इस संबंध में 5 नवंबर 2024 को पत्र लिखा था जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सचिव की राजनैतिक एवं संसदीय कार्य मामले विभाग की (राजनैतिक शाखा द्वारा) इस आशय का आवश्यक परिपत्र जारी किया है।