OpsBreaking

Haryana news:पांच लाख प्लॉट देगी सरकार, शहरों में 30, महाग्राम में 50 व गांवों। में 100 गज के मिलेंगे; 1000 पंचायतों ने जमीन के लिए भेजे प्रस्ताव

Haryana news:पांच लाख प्लॉट देगी सरकार, शहरों में 30, महाग्राम में 50 व गांवों। में 100 गज के मिलेंगे; 1000 पंचायतों ने जमीन के लिए भेजे प्रस्ताव
 
haryana cm

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को संपत्र हो गया। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जानकारी दी कि प्रदेश सरकार प्लॉट देने की योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाएगी। प्लॉटों के लिए अब तक करीब 1000 ग्राम पंचायतों ने जमीन देने के लिए प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिए हैं। सरकार की योजना 5 लाख ऐसे प्लॉट देने की है, इनमें से दो लॉख प्लाट देने की योजना की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इस संदर्भ में इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि शहरी इलाकों में 30 गज, महाग्राम में 50 गज और गांवों में 100 गज के प्लाट दिए जाएंगे। वहीं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन बिजली की लाइनों के लिए मुआवजा नीति बनाई हुई है।

वर्तमान सरकार द्वारा स्थापित किए गए हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत गत 10 जून 2024 को राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 7000 लाभार्थियों को आवंटित प्लॉटों का कब्जा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए तथा अन्य पात्र लाभार्थियों को आवंटित प्लॉटों का कब्जा शीघ्र अति शीघ्र देने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के कई लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित नहीं हो सके थे।

राज्य गीत के लिए फिर बढ़ा इंतजार, दोबारा कमेटी बनाई

राज्य गीत के लिए अभी इंतजार करना होगा। विधानसभा में मंगलवार को 'जय-जय-जय हरियाणा' विधायकों को सुनाया गया। मशहूर गायक कैलाश खेर ने राज्य गीत को सुरों में पिरोया है। संसदीय कार्यमंत्री महीपाल ढांडा ने सदन को बताया कि विधायक लक्ष्मण यादव की अगुवाई में फिर से विधायकों की कमेटी बनाई गई है जो गीत को फाइनल करेगी। कमेटी में विधायक गीता भुक्कल और बलवान सिंह दौलतपुरिया, विनोद भ्याणा और आदित्य देवीलाल सहित पांच विधायक होंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कमेटी में एक टेक्निकल मेंबर को भी शामिल किया जाना चाहिए।

कॉलोनियों के विकास के लिए 320 करोड़ रुपए किए जारी

महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत लगभग 4,573 कॉलोनियों को निर्मित किया गया और इनमें से लगभग 2.250 कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करा दी गई हैं। 10 लगभग 320.50 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इसमें से बिजली विभाग को लगभग 94.50 करोड़ और जन स्वास्थ्य विभाग को लगभग 66 करोड़ रुपये की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवंटित किए गए हैं। 2022-23 में ब्लॉक स्तर पर एक विशेष टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है।


एक्टिंग' नहीं, अब 'प्रोटेम स्पीकर' शब्द का होगा प्रयोग, विस अध्यक्ष ने दी रूलिंग

हरियाणा की 15वीं विधानसभा के पहले दिन उठे 'एक्टिंग या प्रोटेम स्पीकर' के मामले में विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सत्र के अंतिम दिन रूलिंग दे दी। अब हरियाणा विधानसभा में 'एक्टिंग स्पीकर' के स्थान पर 'प्रोटेम स्पीकर' शब्द का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा सरकार के सचिव को आदेश दिए जाएंगे कि भविष्य में राज्यपाल के साथ पत्राचार में 'एक्टिंग स्पीकर' के स्थान पर 'प्रोटेम स्पीकर' शब्द का प्रयोग किया जाए।

पोस्टर व होर्डिंग के खिलाफ चलेगा मेगा ड्राइव, प्राइवेट भवनों पर होगी सख्ती

अब प्रदेश के शहरों में प्राइवेट और सरकारी भवनों, फ्लाईओवर या अन्य स्थानों पर बैनर, होर्डिंग्स, पोस्टर आदि लगाने वालों पर सख्ती होगी। शहरी स्थानीय निकाय विभाग शहरों में मेगा ड्राइव चलाएगा। इससे जुड़े कानून में भी बदलाव होगा। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा, गीता भुक्कल व आफताब अहमद द्वारा दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में निकाय मंत्री विपुल गोयल ने यह जानकारी दी।

हुड्डा बोले- हमने किसी को नौकरी से नहीं हटाया

नौकरियों को लेकर सीएम नायब सैनी व उच्चतर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नोक-झोंक हुई। सीएम ने कहा कि विस्तार प्राध्यापक 15-20 साल से लगे हुए हैं। मंत्री डांडा ने कहा कि हमने किसी को हटाया नहीं, जबकि कांग्रेस इन्हें हटवाना चाहती है। इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, हमने भी किसी को हटाया नहीं। हमने तो जिन शिक्षकों की भर्ती से पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को जेल हुई, उन्हें भी नहीं हटाया।