इंटरक्रॉप बागवानी से जैविक फल उगाए, खेत के किनारे ही बेचकर ले रहे चार गुना मुनाफा
इंटरक्रॉप बागवानी से जैविक फल उगाए, खेत के किनारे ही बेचकर ले रहे चार गुना मुनाफा
Nov 14, 2024, 11:20 IST
लोहगढ़ रोड पर गांव सकताखेड़ा में किसान गुरजंट सिंह व उनके भाई हरबंस बराड़ परंपरागत खेती के साथ सब्जी बागवानी कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में नरमा और धान में पेस्टीसाइड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है। इससे अपने 4 एकड़ खेत में आर्गेनिक बागवानी शुरू की। जनवरी 2020 में किनू के 510 पौधे लगाए और उनके बीच में जनवरी 2022 में अमरूद के 900 पौधे इंटरक्रॉप लगा दिए। किन्नू का पहले बार प्रति पौधे 5 से 10 किलो फल आया है, वहीं अमरूद में दूसरी बार उत्पादन आया है। जो 12 से 15 किलो प्रति पौधे मिल रहा है। जिसका रेट 50 से 60 रुपये प्रति किलो अपने खेत किनारे मिल रहे हैं। वहीं किन्नू करीब 70 रुपये किलो बिक रहे हैं। अपने खेत किनारे सड़क पर रोजाना फल बेचते हैं।