Pm Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 18वीं किस्त जल्द होगी जारी, आया नया अपडेट
18th installment: मोदी सरकार किसानों के आर्थिक समृद्धि में सहायता देने के लिए pm Kisan Samman Nidhi Yojana से सालाना 6000 रुपए सहायता राशि प्रदान करती है।
जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(pm Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18th किस्त जारी होने वाली है। आइए इसके बारे में आपको बताते हैं।
कब मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त? (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 18th Kisht)
अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(pm Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त (18th installment)का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आ गई है। सरकार की तरफ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(pm Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त को अक्टूबर में जारी किया जाएग।
ई केवाईसी(ekyc)और भूमि वेरिफेशन है जरूरी
सरकार ने इस योजना की 17 किस्तें किसानों के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है और 18वीं किस्त की घोषणा भी अगले महीने की जा सकती है। सरकार ने इस योजना के लिए ई-केवाईसी(ekyc )और भूमि वेरिफेशन को इस योजना का फायदा उठाने के लिए अनिवार्य कर दिया है। जिन किसानों ने इन आवश्यक प्रोसेस को पूरा नहीं किया, उन्हें 18वीं किस्त के 2000 रुपये की राशि नहीं मिलेगी।
ऐसे कराएं केवाईसी(kyc)
* अगर आपने अब तक ई-केवाईसी(ekyc) नहीं करवाई है तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर(CSC centre) जाकर इस काम को करवा सकते हैं
* आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर भी इस काम को करवा सकते हैं।
* इसके अलावा आपको अपने आधार को भी बैंक अकाउंट(bank account) से लिंक कराना जरूरी है।
* इसके अलावा, किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटरcommon service centre (CSCs) पर जाकर भी बायोमैट्रिक केवाईसी(biometric KYC) करा सकते हैं। यदि किसान स्वयं otp के माध्यम से ई-केवाईसी(ekyc) प्रक्रिया पूरी करते हैं तो यह फ्री है, जबकि कॉमन सर्विस सेंटर(common service centre) पर जाकर केवाईसी(kyc) करवाने पर कुछ शुल्क देना पड़ सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(pm Kisan Samman Nidhi Yojana) का फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना(pm Kisan saman Nidhi Yojana) से सरकार भारतीय किसानों को हर साल ₹6,000 तक की न्यूनतम आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। इस योजना की शुरआत 1 फरवरी 2019 को अंतरिम केंद्रीय बजट(kendriya budget) 2019 के दौरान की थी। दस योजना का उदेश्य देश भर में किसान परिवारों को
आय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, पात्र किसान परिवारों को प्रति वर्ष ₹6,000 मिलते हैं, जो तीन समान किस्तों में वितरित किए जाते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan Samman Nidhi Yojana)का फायदा किन किसानों को मिलेगा?
इस योजना का लाभ केवल छोटे और सीमांत किसान ले सकते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि भूमि हो।
आवेदक किसान के पास आधार कार्ड (Aadhar card)और bank account होना अनिवार्य है।
जिन किसानों के नाम पर खेती की जमीन हो, वही pm Kisan Yojana के लिए पात्र होंगे।
इस योजना (pm Kisan Yojana)का लाभ उन किसानों को नहीं मिलेगा जो सरकारी नौकरी कर रहे हैं, पेंशनभोगी हैं या जिनकी आयकरदाता हैं।