OpsBreaking

Google update feature:गूगल लेंस में वीडियो से कर सकते हैं सर्च, बोलकर पूछे जा सकते हैं सवाल

Google update feature:गूगल लेंस में वीडियो से कर सकते हैं सर्च, बोलकर पूछे जा सकते हैं सवाल
 
search videos in google lens
गूगल ने हाल में विजुअल सर्च इंजन लेंस में अपडेट किए हैं। पहले लेंस में फोटो के जरिए सर्च हो जाता था लेकिन अब वीडियो के जरिए भी हम सर्च कर सकते हैं। इसके लिए लेंस ओपन करें, उसके बाद रिकॉर्ड करने के लिए शटर बटन को दबाए रखें। रिकॉर्ड करने के दौरान आप सवाल भी पूछ सकते हैं। पहले सिर्फ टाइप करके सवाल पूछे जाते थे लेकिन अब बोलकर भी सवाल पूछे जा सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप किसी अपरिचित जगह हैं तो लेंस में वीडियो बनाते हुए सवाल पूछें कि इस जगह का नाम क्या है? यह तुरंत वीडियो और सवाल को एनालाइज कर एआई ओवरव्यू देगा जिसमें पूरी जानकारी होगी। कंपनी लेंस के शॉपिंग टूल को भी अपडेट कर रही है जिसमें एक फोटो के जरिए किसी भी प्रोडक्ट के रिव्यूज और कीमत सहित पूरी जानकारी मिल जाएगी।