OpsBreaking

राधा स्वामी डेरे के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब आपके शहर में बनने जा रहा है राधा स्वामी डेरा।

राधा स्वामी डेरे के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब आपके शहर में बनने जा रहा है राधा स्वामी डेरा।
 
राधा स्वामी डेरे
राधा स्वामी के डेरा प्रेमियों  के लिए खुशखबरी है जालंधर के समीप पड़ते प्रतापपूरा गांव में तकरीबन 3.5 एकड़ जमीन में राधा स्वामी सत्संग भवन बनने जा रहा है जिसकी बाउंड्री वॉल बनाने के लिए काम युद्ध स्तर पर चल रहा है यह काम कोई और नहीं बल्कि डेरे के सेवादार ही कर रहे हैं इस बाउंड्री वॉल को पूरा करने के लिए डेरे ने 12 घंटे का लक्ष्य रखा है डेरे के सेवादार गुरु की दया कृपा के लिए खुशी-खुशी सेवा कर रहे हैं डेरे के सेवादारों ने कहा है कि शनिवार सुबह 6:00 बजे काम शुरू किया था जिसे शाम 6:00 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा जिक्र योग्य है की डेरे की तरफ से इस कार्य हेतु उचित व्यवस्था की है सेवादारों के लिए खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है कार पार्किंग, शौचालय भी बनवाए गए हैं इस मौके पर एक मेडिकल टीम भी तैनात की गई है।