OpsBreaking

गुरुग्राम में अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, 294 अवैध कॉलोनियों को करवाया जाएगा पक्का।

गुरुग्राम में अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, 294 अवैध कॉलोनियों को करवाया जाएगा पक्का।
 
 colonies

गुरुग्राम में अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है गुरुग्राम नगर निगम में शहर की 294 अवैध कॉलोनी का सर्वे कर लिया है निगम ने सर्वे की रिपोर्ट सरकार को भेज दी है सरकार की तरफ से नियमित करने की घोषणा की जा सकती है इन कॉलोनी में रहने वाले गरीब चार लाख से अधिक लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होंगी आठ माह में निगम ने  सर्वे पूरा किया है नियमित पक्की होने के बाद निगम की तरफ नगर में सीवर पानी, सड़के और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधा प्राप्त करवाई जाएगी शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने फरवरी महीने में नगर निगम गुरुग्राम को दो वर्षों में अवैध कॉलोनी की सूची जारी की थी।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक ने सूची जारी करते हुए कहा कि निगम की योजनाकार अरविंद ने इन कॉलोनी को नियमित करने के आदेश दिए गए हैं फरवरी शुरू होते ही सर्वे को निगम में अब अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में पूरा कर सरकार को रिपोर्ट भेजी है निगम के दायरे में नियमित हो चुकी कॉलोनी के साथ या इसके बीच में कुछ एरिया में डीलरों की ओर से अवैध कॉलोनी काट दी है या लेकिन कॉलोनी को नियमित नहीं किया जा सकता गुरुग्राम की 294 से छोटी कॉलोनीयों को चयन किया गया है यह वे कॉलोनी है जो निगम के दायरे में नियमित कालोनियां बसने के बाद उनके साथ लगती जमीन पर काटे गए है 2 से लेकर 5 एकड़ जमीन पर अवैध कालोनियां काट दी गई है इन कॉलोनीयों के लोगों को निगम की तरफ से किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिली है अब शहरी स्थानीय निकाय विभाग में नियमित कॉलोनी के बीच में अवैध कॉलोनी को भी नियमित करने की स्कीम बनाई है।


अवैध कॉलोनी में निगम द्वारा स्थानीय लोगों को सड़क ,सीवर पानी, स्ट्रीट लाइट सहित कई प्रकार की सुविधा दी जाती है कॉलोनी नियमित होने के बाद ही निगम इन कालोनियां में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं प्राप्त करवाएगी कॉलोनी में पक्कि गलियां, पानी की लाइन और पार्क, सामुदायिक भवन जैसी सुविधा प्राप्त होगी सिद्धार्थ खंडेलवाल डीपीटी गुरुग्राम नगर निगम ने बताया है कि शहर के दो वर्षों  में वेद कॉलोनी का सर्वे पूरा कर इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को दे दी गई है नियमों को पूरा करने वाले कॉलोनी को मुख्यालय की तरफ से नियमित करने की भी घोषणा की गई है।