रेलवेकर्मी पर हमला कर घायल करने पर चार नामजद बाइक सवार को रेलवे लाइन पार करने के कहासुनी से खफा होकर
रेलवे लाइन पर हुई कहासुनी से खफा बाइक सवार युवक ने अपने जानकारो के साथ मिल रेलवे मे क्वाटर मे घुर रेलवेकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया। रेलवे पुलिस ने घायल कर्मी की शिकायत पर चार लोगो के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालनेख् मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेलवे कर्मी पवन ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह रेलवे में मिस्त्री के पद पर कार्यरत है। वह गेट के पास रेलवे पर गुटके लगा रहा था। उसी दौरान सिंगलपुरा कालोनी निवासी अमित उर्फ फौजी बाइक लेकर लाइन के साथ आ गया। उसने अमित को मालगाड़ी के थू्र रन होने बात कहते हुए लाइन से दूर हटने के लिए बोला।
जिस पर वह गाली गलौज पर उतर आया और वहां से चला गया। वह भी अपनी डयूटी कर क्वाटर पर चला गया। शाम को अमित समेत चार लोग क्वाटर पर पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। जिसमें उसे काफी चोटें आई। घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। रेलवे थाना पुलिस ने मिस्त्री पवन की शिकायत पर अमित उर्फ फौजी, मोनू, कर्मबीर, तथा एक अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।