राशन कार्ड धारकों के लिए E KYC कराना है जरूरी नहीं तो काट दिया जाएगा राशन।
यूपी में राशन कार्ड धारकों के लिए एक केवाईसी करवाना आवश्यक है अभी भी 40% राशन कार्ड डायरेक्ट ई केवाईसी नहीं करवा रहे हैं सर्वर डाउन होने और पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति न होने की वजह से ईकेवाईसी में देरी हो रही है खाद्य युक्त ने हर हालत में सितंबर महीने में केवाईसी अपडेट करने के सख्त आदेश दिए जिले में 650 राशन दुकानों में 2,96,000 पात्र गृहस्ती अंत्योदय कांड धारकों में 12 लाख यूनिट है खदान वितरण में प्रदेश चलाने के लिए जून 2024 से कार्ड धारक एवं उनके पारिवारिक सदस्यों का ई केवाईसी के तहत पास मशीनों में अंगूठा लगाने का काम कांटेदार कर रहे हैं लेकिन सर्वर डाउन होने और पारिवारिक सदस्यों के उपस्थित नया होने की वजह से अभी तक 40% राशन कार्ड केवाईसी से वंचित है।
जनपद में तकरीबन 7 लाख यूनिट की ईकेवाईसी होती है और 5 लाख यूनिट का केवाईसी बाकी है खाद्य आयुक्त ने हर हालत में सितंबर में केवाईसी अपडेट करने की शख्त आदेश दिए हैं खाद्य एवं रसद विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 2लाख52 हजार पात्र गृहस्ती एवं 46हजार77 अंत्योदय कार्ड धारक मिलाकर कुल 2,98 ,278 राशन कार्ड धारक है जिसमें 11 लाख 9493 यूनिट शामिल है यह शहर क्षेत्र में भी स्थिति 87 एवं ग्रामीण क्षेत्र की 563 उचित दर विक्रेताओं से हर महीने राशन देते हैं इनमें नगरीय क्षेत्र में कुल राशन कार्ड धारक 56, 634 है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह संख्या 2,41914 है राशन में खाद्यान्न वितरण में पर्द्धिश चलाने के लिए पात्र की पहचान करने के लिए कार्ड धारक व उनके पारिवारिक सदस्यों का सितंबर 2024 तक केवाईसी करने के आदेश दिए हैं।
जनपद में भी जून माह से सभी उचित विक्रेताओं की दुकानों पर यह काम शुरू कराया गया था लेकिन तीन महीने का समय भी जाने के बाद भी जिले में 60% कार्ड धारक ईकेवाईसी हो चुकी है और 40% अभी शेष है राशन कार्ड की ई केवाईसी के दौरान सर्वर डाउन के साथ-साथ कार्ड धारकों के परिवार के सदस्यों के बाहर पढ़ने या नौकरी करने से लेकर बच्चों के फिंगरप्रिंट आदि मैच में होने के कारण ई केवाईसी नहीं हो पा रहे हैं इनके अतिरिक्त खाद्यान्न वितरण के दौरान ई केवाईसी का काम रोक दिया जाता है जिससे जनपद में लगभग 40% राशन कार्ड द्वारा अभी भी केवाईसी नहीं हो पाई है जबकि शासन के आदेश है कि 1 अक्टूबर तक यदि कोई लाभार्थी केवाईसी नहीं करवाता है तो इनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा।