OYO रूम या होटल में जाने से पहले करें ये काम,किसी भी प्रकार से नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार।
देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड बहुत आवश्यक है इसने लोगों के जीवन को आसान बना दिया है सरकारी कामकाज बैंकों के काम के लिए यह है अहम दस्तावेजो में से महत्वपूर्ण बन गया है इसके बिना कई काम अधुरे रह जाते हैं आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में भी काम आता है कहीं जाने पर पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड मांगा जाता है बहुत से लोग ओयो रूम या किसी होटल में पहचान पत्र मांगने पर आधार कार्ड दे देते हैं ऐसा करने से आप फ्रोड के शिकार हो सकते हैं यही वजह है कि आधार कार्ड से कोई भी हमारा डाटा चुरा सकता है।
आधार कार्ड के जरिए बैंक बैंकिंग फ्रॉड को सबसे ज्यादा एग्जाम दिया जा सकता है ऐसे में जब ओयो रूम या फिर होटल बुकिंग के दौरान आधार कार्ड मांगा जाए तो मास्कड आधार कार्ड का प्रयोग करना चाहिए मास्कड आधार कार्ड में आधार कार्ड के 8 डिजिटल हाइड होते हैं ऐसे में आपका आधार कार्ड से फ्रॉड होने से बचा जा सकता है।
मास्कड आधार कार्ड क्या है।
मास्कड आधार कार्ड को भी एक जरूरी दस्तावेज माना जाता है जिसका इस्तेमाल हर आईडी प्रूफ के लिए कर सकते हैं मास्कड आधार कार्ड में आधार नंबर के पहले आठ नंबर छुपे होते हैं जिसका मतलब है कि लोगों को सिर्फ आखरी के चार नंबर दिखाई देते हैं ऐसे में आपका नंबर हाइड होने से आपकी सारी डिटेल सिक्योर हो जाती है इसके बाद कोई भी आपके आधार कार्ड के नंबर का गलत प्रयोग नहीं कर सकता मास्कड आधार कार्ड आपके आधार कार्ड का एक वर्जन होता है आप ट्रैवल करने के दौरान इसका प्रयोग कर सकते हैं किसी भी होटल में बुकिंग करते समय या फिर चेक आउट करते समय वेरिफिकेशन के दौरान भी इसका प्रयोग किया जा सकता है एयरपोर्ट पर भी मास्कड आधार कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है।
मास्कड आधार कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका।
सबसे पहले UIDAI क आधिकारिक वेबसाइटhttps: uidai.gov .inपर टाइप करना होगा इसके बाद मेरा आधार कार्ड ऑप्शन पर जाना होगा।
इसके पश्चात आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और फिर कैप्चा कोड डालना होगा इसके बाद सेकंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर आपको डाउनलोड ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा इसके बाद चेक बॉक्स में डाउनलोड मास्टर आधार कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा चेक बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा मास्कड आधार कार्ड पासवर्ड सिक्योर होगा।