OpsBreaking

डीजीसीए टीम कल करेगी हिसार एयरपोर्ट का निरीक्षण, इसी माह मिल सकता है लाइसेंस

डीजीसीए टीम कल करेगी हिसार एयरपोर्ट का निरीक्षण, इसी माह मिल सकता है लाइसेंस
 
डीजीसीए टीम

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन टीम बुधवार को दोबारा महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचेगी। इस दौरान अगर टीम को सब कुछ मानकों पर मिलता है तो डीजीसीए से हिसार एयरपोर्ट को इसी महीने लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। हिसार एयरपोर्ट से दिसंबर के अंत में या फिर नए साल से उड़ानें शुरू हो सकती हैं। इसको लेकर एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ जुलाई माह में हुआ एमओयू अभी भी बरकरार है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जब डीजीसीए यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन टीम ने लाइसेंस देने संबंधित एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। टेक्निकल टीम के साथ पहुंचे अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया लाइसेंस देने से संबंधित संकेत दिए थे। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया। इसी बीच आचार संहिता लग गई। साथ ही डीजीसीए ने 44 आपत्तियां लगा दीं। इन आपत्तियों को लगभग दूर कर दिया है। अब दोबारा से डीजीसीए की टीम बुधवार को निरीक्षण के लिए पहुंच सकती है। क्योंकि 90 दिन से अधिक समय होने के बाद निरीक्षण करना जरूरी है।

इतना ही नहीं महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से 1,811 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। एयरपोर्ट पर 1300 एकड़ में ड्राई और कार्गो पोर्ट भी विकसित होंगे। यानी यहां से मालवाहक विमान भी उड़ सकेंगे। वहीं, एयरपोर्ट पर शनिवार को आग बुझाने वाली गाड़ी पहुंच गई। यह गाड़ी कोच्चि एयरपोर्ट से मंगवाई गई है। एयरपोर्ट पर अब आग बुझाने वाली दो गाड़ियां हो गई हैं। ये गाड़ी फायर सेंसर आधारित हैं। आग बुझाने में फॉम का प्रयोग होगा।

सरकार ने पहली फ्लाइट श्रीराम के नाम पर उड़ाने को लेकर किया था वादा

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता के कारण एयरपोर्ट के लाइसेंस में देरी हो गई। चुनाव से पहले सरकार ने वादा किया था कि जल्द ही यहां से हवाई यात्राएं शुरू की जाएंगी। इसके तहत पहली फ्लाइट श्रीराम के नाम अयोध्या के लिए जाएगी। जिस एलाइंस एयर के साथ जुलाई में एमओयू हुआ था। उसको लेकर पांच रूट भी पहले से ही तय हैं। एलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड ने इसी एमओयू के आधार पर 48 सीटर हवाई जहाज भी पहले से ही खरीदे हुए हैं। सिविल एविएशन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट हिसार से उड़ानें शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं। लाइसेंस मिलने के तुरंत बाद हवाई सेवा हिसार एयरपोर्ट से शुरू की जा सकती है। हालांकि लंबी दूरी की उड़ानें ही यहां से शुरू की जाए तो ही इस एयरपोर्ट को कामयाब किया जा सकता है। छोटी दूरी की फ्लाइट यहां से पहले भी शुरू की गई थी। इसके बाद सवारियां न होने के कारण ये बंद हो गई थी।

पीएम से शिलान्यासका मांग रहे समय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिसार एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए समय मांगा जा रहा है। उम्मीद है कि हिसार एयरपोर्ट से हवाई यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में की जा सकती है।

शुरुआत में हिसार से 5 जगह रहेगी उडान

1. हिसार से उत्तर प्रदेश के अयोध्या

2. हिसार से गुजरात के अहमदाबाद

3. हिसार से चंडीगढ़

4. हिसार से राजस्थान के जयपुर

5. हिसार से जम्मू


10 हजार फीट लंबा रनवे तैयार, पीएम नरेंद्र मोदी का चुनाव में विमान उतर चुका

 7200 एकड़ जमीन है हिसार एयरपोर्ट के पास

 339 करोड़ की लागत से दूसरे चरण का काम हो चुका है पूरा

 10 हजार फीट लंबा रन-वे तैयार है, जिस पर विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी का विमान उतर चुका है।

 15 अगस्त 2018 को तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने इसका उ‌द्घाटन किया था।

 2019 के सितंबर माह में उड़ान स्कीम के तहत हिसार से चंडीगढ़ के लिए उड़ानें शुरू की गई। जो सात महीने चली और बंद हो गई। यहां से पहले दो बार उड़ानें शुरू की थी। दोनों बार ही बंद हो गई।

 503 करोड़ रुपए की लागत से तीसरे फेज का काम शुरू हो चुका है। इसमें बड़ा पैसेंजर टर्मिनल बनाया जा रहा है। ग्राउंड लेवल पर इसका काम शुरू हो गया है।