DA HIKE: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई DA में, पढें पूरी डिटेल के साथ खबर

DA Hikel केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी(kendriya karmchari happiness) सुना सकती है। केंद्रीय कैबिनेट(kendriya cabinet meeting )की बैठक में फैसला लिया गया कि केंद्रीय कर्मचारियों(kendriya karmchari) का तीन फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाया जाएगा।
फिलहाल महंगाई भत्ता (da) 42 प्रतिशत है। केंद्र सरकार(Kendra Sarkar) द्वारा प्रस्तावित 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से डीए (da)और डीआर(d r) बढ़कर 45 प्रतिशत हो जाएगा, जो 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा। सरकार का फैसला 1 जुलाई 2024 से लागू होगा। पिछले साल 24 मार्च को केंद्रीय सरकार(kendriya Sarkar) ने 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
तीन महीनों का मिलेगा(3 month arrear) एरियर
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर महीने तक के लिए है। केंद्रीय कर्मचारियों(kendriya karmchari) को तीन महीने(3 month) यानी जुलाई, अगस्त और सितंबर का DA एरियर(September da arrear) भी मिलेगा।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के सरकारी कर्मचारियों (government karmchari)को राज्य सरकार(rajya Sarkar) ने दिवाली(dipawali) से पहले ही गिफ्ट दे दिया है. विष्णुदेव साय सरकार(Vishnu Dev government) ने 4 प्रतिशत DA hike का ऐलान किया है।
एक करोड़ लोगों को मिलेगा इस बढ़ोतरी का लाभ
तीन प्रतिशत डीए(3% da) की बढ़ोतरी का मतलब है कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी(basic salary) 18000 रुपये है तो उसके वेतन में 540 प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। तकरीबन एक करोड़ गवर्नमेंट एम्पलाई और पेंशन धारकों को सरकार के इस फैसला का लाभ मिलेगा