OpsBreaking

आपका पैन कार्ड नंबर एक्टिव है या नहीं ,घर बैठे ऐसे करें चेक।

आपका पैन कार्ड नंबर एक्टिव है या नहीं ,घर बैठे ऐसे करें चेक।
 
 PAN card

पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है जिससे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है पेन 10 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है पैन कार्ड एक भौतिक कार्ड होता है जिसमें आपका जन्म स्थान, पता
 पिता, पति या पत्नी का नाम और आपका फोटो लगा होता है इस कार्ड की कॉपी पहचान या जन्मतिथि के प्रमाण के स्वरूप की जा सकती हैं लेकिन क्या आपने कभी अपने पैन कार्ड की जांच की है कि वह एक्टिव है या नहीं तो आप इसे घर बैठे आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं घर बैठे कैसे करें जांच।
सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल लिंक https://www.in come tax.gov.in/IEC  पर जाए ।

यहां नए पेज पर आपको अपना पैन नंबर ,पूरा नाम ,जन्मतिथि और पेन के साथ रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर भरे और नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करें।

कंटिन्यू करने के पश्चात मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड ओटीपी आएगा इसे अपने पेज पर दिए गए बॉक्स में डालें और वैलिडेट पर क्लिक करें ऐसा करते ही हरे टिक के साथ एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा_pen is active and details are as per pen।

पैन कार्ड क्यों होते हैं एन एक्टिव।

पैन कार्ड के  एनएक्टिव होने के कई सारे कारण होते हैं जिनमें से एक मुख्य कारण पैन आधार लिंक का ना होना इस कैटेट अगर किसी व्यक्ति के पास कहीं पैन कार्ड है तो आयकर विभाग पैन कार्ड को  एनएक्टिव कर देता है आयकर विभाग उन पैन कार्डों को एननेक्टिव कर दे देगा जिन्हें फर्जी माना जाता है क्योंकि वह गलत पहचान वाली व्यक्तियों या गैर मौजूद व्यक्तियों को जारी किए गए हैं।


यदि पैन कार्ड एनएक्टिव हो जाए तो क्या करें।

अगर आपका पैन कार्ड किसी वजह से एन एक्टिव हो जाता है तो क्लियर टेक्स्ट के अनुसार आपको अपने पैन कार्ड को सक्रिय रखने के लिए अनुरोध करते हुए पत्र का मसौदा तैयार करना होता है इसे आयकर विभाग में अपने क्षेत्राधिकार वाले मूल्यांकन अधिकारी को भेजना होगा इसमें कुछ डॉक्यूमेंट भी भेजने होंगे जिसे आप क्या कर रिटर्न दाखिल करने के लिए उपयोग किए गए पेन की प्रकृति ,आय विभाग के पक्ष में अस्तित्व के बंद निष्क्रिय की गए पैन नंबर से पिछले 3 सालों में दाखिल किए गए इत्र की कॉपी आदि भेजनी होंगी यदि आपके सभी डॉक्यूमेंट सही लगे तो विभाग 15 से 30 दिन के बीच आपके पैन कार्ड को दोबारा एक्टिव कर देगा।