OpsBreaking

BSNL New offer: बीएसएनएल उपभोक्ता की हो गई बल्ले-बल्ले, दूरसंचार कंपनी ने अपने ग्राहकों हेतु किया कई सेवाओं का ऐलान

BSNL New offer: बीएसएनएल उपभोक्ता की हो गई बल्ले-बल्ले, दूरसंचार कंपनी ने अपने ग्राहकों हेतु किया कई सेवाओं का ऐलान
 
BSNL New Offer

BSNL New offer: भारत देश में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मंगलवार को कई नई सेवाएं पेश कीं। इनमें 'स्पैम ब्लॉकर्स' से लेकर स्वचालित सिम कियोस्क और डायरैक्ट-टू-डिवाइस सेवाएं शामिल हैं। बीएसएनएल ने सीडैक के साथ साझेदारी में खनन कार्यों के लिए कम विलंबता वाली 5जी संपर्क सेवा भी शुरू की है। इसमें भारत में निर्मित उपकरणों और बीएसएनएल की प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया गया है। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य

सिंधिया ने कुल 7 नई सेवाओं की शुरुआत की। बीएसएनएल की नई सेवाओं का अनावरण करते हुए सिंधिया ने कहा, 'बीएसएनएल सरकार का एक प्रमुख उद्यम है। एक प्रमुख उद्यम जो हमारे देश के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं, सपनों तथा अपेक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है।' सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल वर्षों से विभिन्न उपलब्धियां हासिल करते हुए लोगों की सेवा कर रही है। सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल ने अपना स्वयं का 4जी दूरसंचार ढांचा तैयार किया है, जिसे 5जी में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि बीएसएनएल प्रौद्योगिकी नवोन्मेषण में सदैव अग्रणी रहेगी।

कंपनी का निकट भविष्य में शुल्क में बढ़ौतरी का इरादा नहीं

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने कहा कि वह निकट भविष्य में शुल्कों में वृद्धि नहीं करेगी। बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रॉबर्ट रवि ने कहा, 'हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि निकट भविष्य में शुल्कों में वृद्धि नहीं होगी।' उन्होंने कहा कि आज बीएसएनएल का मुख्य ध्यान अपने उपभोक्ता को खुश रखने और उनका भरोसा जीतने पर है। उन्होंने कहा, 'हमें निकट भविष्य में शुल्क बढ़ौतरी की कोई जरूरत नहीं लगती।