OpsBreaking

GST पर बड़ी खबर एक सितंबर से होंगे नए नियम लागू कौन से लोग नहीं भर पाएंगे जीएसटी।

GST पर बड़ी खबर एक सितंबर से होंगे नए नियम लागू कौन से लोग नहीं भर पाएंगे जीएसटी।
 
big news on gst

GST:जीएसटी को लेकर एक बड़ी खबर आई है एक सितंबर 2024 से जीएसटी पर नए नियम लागू होने जा रहे हैं.

जिसके बाद बैंक डिटेल्स दिए बिना कोई भी कारोबारी जीएसटी नहीं भर पाएगा आपको बता दें कि धारा 51के तहत टैक्स कटौती के लिए उत्तरदाई व्यक्ति धारा 52 के तहत टैक्स कलेक्शन करने के लिए उत्तरदाई व्यक्ति को छोड़कर हर रजिस्टर्ड टैक्सियों के व्यक्ति को जीएसटी आर-1 फॉर्म टैक्स अवदी के दौरान माल और यह सेवाओं की भारी आपूर्ति का विवरण जीएसटी पोर्टल पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से जमा करना जरूरी होता है।


1 सितंबर से जीएसटी पर नए नियम लागू।
बैंक अकाउंट की जानकारी नहीं देने वाले जीएसटी टैक्सपेयर्स एक सितंबर से जीएसटी आर 1 दाखिला  नहीं ले सकेंगे जिओएम की बैठक में जमीन शब्दों में डेवलपमेंट राइट्स पर 18% जीएसटी पर चर्चा की गई जीएसटी नेटवर्क जीएसटीएन की ओर से एक परामर्श में यह भी कहा गया कि जीएसटी नियम 10 ए के तहत टैक्स पेयर्स को रजिस्ट्रेशन की डेट से 30 दिन के अवधि में वेद बैंक अकाउंट में डिटेल देना अनिवार्य है।