OpsBreaking

School bank holiday: 25 और 26 अगस्त को बैंक और स्कूल रहेंगे बंद सरकार ने किया सार्वजनिक अवकाश घोषित।

Banks and schools will remain closed on August 25 and 26, the government declared a public holiday.
 
banks and schools

School bank holiday: अगस्त का महीना छुट्टियों से रहा भरपूर बच्चों और कर्मचारियों ने लिया आनंद, अब 25 -26 अगस्त को भी दो दिन का मिला सार्वजनिक अवकाश. अगस्त का महीना त्योहारों से भरपूर होने के कारण छुट्टियों से भरपूर है इससे पहले 15 अगस्त और फिर बाद में रक्षाबंधन के कारण स्कूल व बैंकों की छुट्टियां रही तो अब आगे आने वाली 26 तारीख को जन्माष्टमी पर भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।

26 अगस्त को जन्माष्टमी पर मध्य प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश करने की घोषणा कर दी है मध्य प्रदेश के cm मोहन यादव ने खुद ट्वीट कर 26 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश करने की जानकारी दे दी है। जिस कारण अब 26 अगस्त को बैंक और स्कूल बंद रहने वाले हैं।


25 और 26 अगस्त को रहने वाला है सार्वजनिक अवकाश।

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 25 अगस्त को रविवार होने के कारण सारे स्कूल ऑफिस में छुट्टी रहने वाली है। 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार है जन्माष्टमी पर सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की अब घोषणा कर दी है शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को जन्माष्टमी पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित होने के कारण लोगों को लगातार छुट्टियां मिल रही है।

कहां-कहां पर धूमधाम से बनेंगे जन्माष्टमी।

हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश में इस साल भी धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा मंगलवार को  मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में भी इस बात पर चर्चा हुई थी कैबिनेट बैठक के दौरान  मोहन यादव ने सभी मंत्रियों से कहा कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर अपने-अपने परिवार वाले जिलों में रहे और वहां जन्माष्टमी पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होकर धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाएं।