OpsBreaking

Bangladeshi Hindus:बांग्लादेशी हिंदुओं ने लगाएं जय श्री राम के नारे पानी में खड़े होकर BSF से मांगी मन्नतें 

बांग्लादेशी हिंदुओं ने लगाएं जय श्री राम के नारे पानी में खड़े होकर BSF से मांगी मन्नतें 
 
Bangladeshi Hindus

Bangladeshi Hindus:बांग्लादेश में फैली हिस्सा के कारण वहां पर रहने वाले हिंदुओं का बुरा हाल है और बताया जा रहा है कि वह लाखों के तादात में कूचबिहार के सितालकुची में बॉर्डर के नजदीक मौजूद हैं। इन लोगों ने बीएसएफ के जवानों से अनुरोध किया कि उन्हें भारत में प्रवेश करने का मौका दिया जाए। हालांकि बीएसएफ सीमा सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट हो चुकी है क्योंकि बंगाल के उत्तर 24 परगना में पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश से लोग आ रहे हैं।

बांग्लादेश में मौके पर ही नई सरकार बनी हो लेकिन वहां की हिस्सा रुकने का नाम नहीं ले रही है वहां पर प्रदर्शनकारियों में इतना जोश है कि वह अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बना रहे हैं बताया जा रहा है कि बांग्लादेश से कई हिंदू परिवार  अपने घर बार को छोड़कर भारत आना चाहते हैं।


एक खबर निकलकर सामने आ रही है कि हजारों की तादाद में हिंदू समुदाय के लोग भारत-बांग्लादेश सीमा पर  मौजूद हैं। बंगाल के कूचबिहार के सितालकुची में करीब 1000 बांग्लादेशी हिंदू परिवार पानी में खड़े होकर बीएसएफ से हाथ जोड़कर अनुरोध कर रहे हैं कि उन्हें भारत में आने की इजाजत दी जाए।

बांग्लादेशी हिंदू परिवार लगा रहे हैं जय श्री राम के नारे 

भारत और बांग्लादेश की लगती हुई सीमा पर सुरक्षा को लेकर बीएसएफ के जवान भी अलर्ट है बीएसएफ के बड़े अधिकारी का कहना है कि अब तक भारत में प्रवेश करने की कोशिश करने वाला यह सबसे बड़ा ग्रुप है 


आपको बता दें कि कूचबिहार के काशियार बरुनी इलाके के पठानटुली गांव में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे लोग इतनी ज्यादा दुखी थे कि वे बाड़ के पार जलाशय में घंटों इंतजार करते रहे। कुछ लोग 'जय श्री राम' के नारे और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे

मौके पर बीएसएफ अलर्ट 


बीएसएफ के जवानों ने इन लोगों को सीमा के जीरो पॉइंट (नो मैन्स लैंड) से 150 गज की दूरी पर सीमा पार करने से रोक दिया । बीएसएफ जवानों की कई बार की गई रुकावट के बावजूद ये लोग बांग्लादेश के रंगपुर जिले के दोई खावा और गेंदुगुरी गांवों में अपने घरों को लौटने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे।

बीएसएफ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “यह उभरती चुनौती बीएसएफ के लिए नई है। बंगाल के उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल में पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश से लोगों का आना जारी है और रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं इन्हें बीएसएफ के द्वारा शक्ति से रोकने की कार्रवाई अभी जारी है इन लोगों में भारत में आने के लिए इतना जोश भरा है कि जय श्री राम तथा भारत माता कि जय के नारे लगाने शुरू कर दिए