OpsBreaking

गेहूं की फसल में पहला पानी बिजाई के 20-25 दिन में लगाएं

गेहूं की फसल में पहला पानी बिजाई के 20-25 दिन में लगाएं
 
Apply the first water in wheat crop within 20-25 days of sowing
Apply the first water in wheat crop within 20-25 days of sowing

किसान गेहूं में पहला पानी बिजाई के 20 से 25 दिनों के अंदर लगाएं। इस समय गेहूं की जड़ बनती हैं। फसल में सिंचाई के समय नाइट्रोजन की मात्रा भी डालनी चाहिए। गेहूं की फसल में सिंचाई करने से खेतों में मौजूद पोषक तत्व पौधों के हरे हिस्से तक पहुंचते हैं और उन्हें ताकत मिलती है। भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. राजेंद्र सिंह छौक्कर ने बताया कि जिन किसानों ने बिजाई के समय खरपतवार का स्प्रे नहीं किया है, वे पानी लगाने से पहले भी कर सकते हैं। पाइरोक्सासल्फोन 60 ग्राम का प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं, इसके बाद मंडूसी, जंगली जेई और लोमड़ घास पर नियंत्रण हो जाएगा। खरपतावार का जमाव कम होगा।

दीमक से ऐसे करेंगे बचाव

फसल को दीमक कीट के प्रकोप से बचाएं। इसके बचाव के लिए क्लोरपायरीफास 20 ईसी दवा का 2 लीटर प्रति एकड़ की दर से 20-30 किलो बालू में मिलाकर शाम छिड़काव कर सिंचाई करें। गेहूं में तना छेदक सहित अन्य बीमारी का प्रकोप दिखाई दे तो वैज्ञानिकों की सलाह से दवा डाले।