OpsBreaking

प्रमुख राज्यों को आपस में जोड़ेंगी अमृत भारत ट्रेनें, जाने कौन-कौन से राज्य जोड़े जाएंगे अमृत भारत ट्रेन से

प्रमुख राज्यों को आपस में जोड़ेंगी अमृत भारत ट्रेनें, जाने कौन-कौन से राज्य जोड़े जाएंगे अमृत भारत ट्रेन से
 
amrut india trains

अयोध्या और गोरखपुर(Gorakhpur) के

रास्ते आनंदविहार(Anand vihar Delhi) (दिल्ली) से दरभंगा के बीच चल रही अमृत भारत ट्रेन की सफलता से उत्साहित रेल मंत्रालय ने देशभर में ऐसी 26 और ट्रेनें चलाने की कवायद शुरू कर दी है। अमृत भारत ट्रेनें उप्र(Amrit Bharat train), बिहार, झारखंड(Jharkhand), बंगाल, ओडिशा आदि प्रमुख राज्यों सहित दिल्ली, मुंबईल व पुणे आदि बड़े महानगरों को भी जोड़ेंगी। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को पत्र लिखकर समन्वय स्थापित कर समय सारिणी तैयार करने का निर्देश दिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे में गोरखपुर से बांद्रा(Gorakhpur to Bandra), छपरा से अमृतसर(Chhapra to Amritsar) और गोमतीनगर(Gomti Nagar) से मलातीपाटपुर स्टेशन(malati paathpur station) के बीच अमृत भारत ट्रेन(Amrit Bharat train) चलाई जाएगी। मलातीपाटपुर(malathi partpur) स्टेशन पुरी के पास ही स्थित है। ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के लोगों की पुरी की राह आसान हो जाएगी। पूर्वांचल के लोग पुरी तक ट्रेन चलाने की मांग करते आ रहे हैं। यह ट्रेन गोरखपुर (Amrit Bharat train Gorakhpur)के रास्ते चलाई जाएगी। चयनित सभी ट्रेनें खासकर उन राज्यों में चलाई जाएंगी, जहां से सर्वाधिक कामगार देश के बड़े शहरों में आवागमन करते हैं। आगे-पीछे
दोनों तरफ इंजन लगी पुश-पुल तकनीक पर आधारित सुविधा संपन्न अमृत भारत ट्रेनों(Amrit Bharat train) में सिर्फ स्लीपर और जनरल कोच(general coach) लगाए जाएंगे।

इन शहरों के बीच चलेगी अमृत भारत(Amrit Bharat train)

: पुरी से पुणे(Puri se Pune), दिल्ली से सहरसा, तिरुनेवेली से शालीमार(Saharsa Tirunelveli to silimar), एलटीटी से बनारस(LTT to Banaras), एलटीटी से समस्तीपुर(LTT se Samastipur), पुणे से दानापुर, पुणे से दरभंगा से छपरा(Pune se Darbhanga tu Chhapra), नई दिल्ली, एलटीटी से सीतामढ़ी(LTT se Sitamarhi),गोमतीनगर से मलातीपाटपुर(Gomti Nagar to malathi paatpur), भगत की कोठी से गोरखपुर(Bhagat kothi se Gorakhpur), अजमेर से रांची(Ajmer to Ranchi), हावड़ा से बेंगलुरु(Howrah se Bengaluru), तांब्रम से संतरागाछी(Tambaram to 17 gachi), रानी कमलापति से पाटलिपुत्र(Rani kamlapati se Patliputra), पुरी से उधना(Puri se udhana), अमृतसर से सहरसा(Amritsar se Saharsa), दरभंगा से नई दिल्ली(Darbhanga se nai Delhi), उधना से भागलपुर(udna se Bhagalpur), एलटीटी से भागलपुर(LTT se Bhagalpur), अगरतला से सिकंदराबाद(Agartala to Secunderabad), छपरा से अमृतसर(Chhapra to Amritsar), गया से कोयंबटूर(Gaya to Coimbatore), गोरखपुर से बांद्रा(Gorakhpur to Bandra), मुजफ्फरपुर से पुणे(Muzaffarpur Pune), उधना से बरौनी।

अमृत भारत(Amrit Bharat) की खासियत

दोनों तरफ इलेक्ट्रिक इंजन(Amrit bath engine electric), चलने पर कम हिलेगी

22 कोच वाली अमृत भारत (Amrit Bharat train)की गति 130 किमी प्रतिघंटा

कुल 1834 यात्री कर सकेंगे यात्रा, सभी कोच में सीसी कैमरे

दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, फोल्ड होने वाले स्नैक टेबल

स्लीपर श्रेणी में दिव्यांगजन के लिए अलग उन्नत शौचालय

यात्री घोषणा एवं सार्वजनिक सूचना प्रणाली, रेडियम रोशनी