एयरटेल और vi रिचार्ज महंगे करने की तैयारी में,जाने क्या है सॉल्यूशन
रिचार्ज प्लान दिन प्रतिदिन महंगे होने की कसक अभी तक समाप्त नहीं हुई है। हर रोज यूजर्स अपने लिए कोई अच्छा प्लान तलाश ही रहे हैं। अब एक बार फिर टेलीकॉम कंपनियों(telecom company) की तरफ से खबरें आने शुरू हो गई है कि टेलिकॉम कंपनियां(telecom companiyan) दोबारा रिचार्ज प्लान (recharge plan)की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। भारत देश की कई दूरसंचार कंपनियों(doorsanchar) companiyan के पास एशियाई देशों(Asian Desh) की तुलना में अभी तक 15% तक रिचार्ज महंगे करने की गुंजाइश बाकी है।
चल रही खबरों की माने तो महंगे रिचार्ज का झटका हाल फिलहाल तो नहीं लगने वाला है परंतु वह दिन दूर नहीं जब यूजर्स को रिचार्ज (customer recharge)करवाने के लिए अब की तुलना में और भी अधिक पेमेंट चुकानी होगी। अधिकतर वोडाफोन आइडिया(Vodafone Idea Airtel) और एयरटेल आने वाले समय में टेरीफ में बढ़ोतरी करने वाले हैं।
एक्सपर्ट(expert) का मानना है कि अभी भी कई ऐसे देश की तुलना में भारत में टेलीकॉम(India telecom) सर्विस(telecom service) काफी कम दाम पर मिल रही है ऐसे में टेलिकॉम कंपनियां(telecom companiyan) आने वाले समय में 15% तक रिचार्ज बढ़ाने का कदम उठा सकती है।
2027 या उससे पहले अगर कंपनी रिचार्ज(recharge plan) महंगे कर दे तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं मानी जाएगी क्योंकि कंपनियां (Airtel Idea Vodafone)अभी 15% तक रिचार्ज प्लान कम में दे रहे हैं।
एक्सपर्ट(expert) की राय क्या है रिचार्ज(recharge plan) महंगे होने को लेकर
जेपी मॉर्गन(JP Morgan) के एक्सपर्ट्स(experts) के अनुसार, एजीआर(ngr) मामले में पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट(supreme court) द्वारा दिए गए फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया के लिए टैरिफ(Vodafone Idea traffic) में बढ़ोत्तरी करना एक जरूरत बन गई है। ताकि ऐसा करके वह बकाया एजीआर सहित बकाया स्पेक्ट्रम(spectrum) का पेमेंट करने में सक्षम हो सके। विदेशी ब्रोकरेज हाउस(videshi brokerage house) के अनुसार भारत में सभी देशों की तुलना में कहीं अधिक किफायती डेटा मिलता है।
भारतीय डेटा यील्ड(Bhartiya data yield) इस क्षेत्र में सबसे कम $0.09 प्रति GB पर बनी हुई है। ब्रोकरेज(brokerage) को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2027 में तीनों टेलीकॉम कंपनियां (telecom companiyan) India एयरटेल, भारतीय हेक्साकॉम(Indian hexa com) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)अपने रिचार्ज 15 प्रतिशत तक महंगे कर सकती हैं।