Aayushman Bharat Yojana बुजुर्गों के लिए तैयार पोर्टल ,रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होगा।
आयुष्मान भारत योजना में 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी शामिल कर लिया गया है जिसके लिए कार्ड जल्द बनने शुरू हो जाएंगे इसके लिए पोर्टल तैयार कर लिया है और प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है जिसके बाद जल्द ही आधार के जरिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्र ने यह जानकारी दी है आयुष्मान भारतीय योजना को 6 साल पूरे हो चुके हैं जिसके माध्यम अब तक 35 पॉइंट 36 करोड लोगों को कार्ड जारी किए गए हैं सबसे ज्यादा कार्ड महिलाओं के जारी हुए हैं मौजूदा समय में 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को 5 लाख का अतिरिक्त टॉप अप दिया गया है इसलिए जो परिवार पहले से कवर है उनके लिए कवरेज राशि 10 लाख हो चुकी है कई राज्यों में कवरेज राशि को बढ़ाया गया है।
इन बीमारियों का होगा उपचार।
इस योजना के तहत 949 किस्म के उपचार प्रदान किए गए हैं जिसमें 27 विशेष रोग वाले उपचार शामिल है सर्वाधिक उपचार गुर्दा ,कैंसर ,दिल की बीमारी के मामले शामिल है अब तक योजना में 12.37 करोड़ परिवारों को शामिल किया जा चुका है जिसमें 7 पॉइंट 7 9 करोड लोग अस्पताल में भर्ती हुए 3.7 करोड़ महिलाएं शामिल है इसमें 49 कार्ड महिलाओं को जारी किए गए हैं।
इस योजना में कैसे करें आवेदन।
सबसे पहले PMJAY की वेबसाइट पर जाए AMI एलिजिबल डी पर क्लिक करें ओटीपी डालकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें राज्य और योजना का चयन करें अगर आपको अपने परिवार और पात्रता का विवरण मिलता है तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें।
https://aayushman up.in/तब खुलेगा। यहां SETU पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और क्लिक कर दे।
लिंक यूजर को NHAaSetu पोर्टल पर ले जाए। और रजिस्टर हिमसेल्फ बटन पर क्लिक करें अब अनिवार्य टेप वर्कर फिर सबमिट पर क्लिक करें।
सफल रजिस्ट्रेशन के बाद अपना केवाईसी करें और अपूर्व का इंतजार करें एक बार कार्ड तैयार हो जाने सक्षम प्राधिकारी द्वारा अप्रूव हो जाने पर लाभयार्थि कार्ड डाउनलोड कर सकता है।