300 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइनें बिछेंगी, केंद्र सरकार ने रेलवे की तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी।
केंद्र सरकार ने बुधवार को रेलवे की तीन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। ओडिशा, झारखंड, बंगाल एवं छत्तीसगढ़ के सात जिलों से होकर गुजरने वाली इन परियोजनाओं पर 6,456 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इन्हें वर्ष 2028-29 तक पूरा किया जाएगा। पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में तीन सौ किलोमीटर का इजाफा होगा। साथ ही 14 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने जमशेदपुर-पुरुलिया- आसनसोल रेल रूट की मल्टी-ट्रैकिंग को मंजूरी दे दी है। यह झारखंड के लिए बड़ी सौगात है। दो अन्य लाइन में बरगड से नवापाड़ा तक 138 किमी नई रेल लाइन है। तीसरी लाइन सरडेगा से भालूमुदा तक 37 किमी लंबी है। इसे 1,360 करोड़ की लागत से डबल किया जाएगा।
पूर्वोतर राज्यों को पनबिजली परियोजनाओं के लिए 4,136 करोड़ की मदद : केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों
को पनबिजली परियोजनाओं के लिए 4,136 करोड़ रुपये की मदद देने का फैसला किया है जो वर्ष 2024-25 से वर्ष 2031-32 के दौरान दी जाएगी। इससे क्षेत्र में 15 हजार मेगावाट क्षमता की पनबिजली परियोजना लगाने का काम तेज हो सकेगा।
234 शहरों में 730 एफएम चैनलों की ई-नीलामी की मंजूरी : एफएम रेडियो की
पहुंच बढ़ाने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के तहत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए ई-नीलामी के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की है।