राजस्थान के 28 हजार किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी, किसानों के खातों मे आए 23 करोड़, पढे..
FArmer News: खरीफ 23 की कटाई प्रयोग के आधार पर जारी मुआवजा उन किसानों के लिए राहत है, जिन्हें पिछले खरीफ सीजन में बारिश की बुआई और कटाई के बाद बारिश की कमी के कारण नुकसान हुआ है। लंबे समय से मुआवजे का इंतजार कर रहे किसानों के खाते में बीमा कंपनी ने मुआवजा भेजना शुरू कर दिया है।
अब तक जिले के 28 हजार से अधिक किसानों के खाते में 23 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. बीमा कंपनी किसानों के खाते में पैसा भेजने की तैयारी में है. बीमा कंपनियों और केंद्र सरकार से जिलेवार किसानों की जानकारी मांगी गई थी. जिसके आधार पर बैलेंस ट्रांसफर किया जा रहा है.
खरीफ 2023 में जिले के 1283 किसानों ने 13 करोड़ रुपए प्रीमियम राशि जमा की थी। राज्य में 70 लाख से अधिक किसानों को खरीफ और रबी सीजन के दौरान फसल बीमा मिलता है, जिसमें जिले के 45.5 लाख किसान शामिल हैं।
तथ्यों की फ़ाइल
तहसील- दावा राशि लाखों में
दांतारामगढ़-663
धोद-112
फ़तेहपुर-310
लक्ष्मणगढ़-327
नेछवा-91
नीमकाथाना-13
पाटन-8
रामगढ शेखावाटी-98
रींग्स-339
सीकर-1
सीकर ग्रामीण-263
श्रीमाधोपुर- 82
इनका कहना है
खरीफ 23 में हुए नुकसान का दावा किसानों के खाते में भेजा जा रहा है। जिले में अब तक 28 हजार से अधिक किसान इससे लाभान्वित हो चुके हैं। कंपनी जल्द ही वंचित किसानों के खाते में मुआवजा राशि ट्रांसफर कर देगी.