OpsBreaking

20 October 2024 kal ka rashifal: जानिए 20 अक्टूबर 2024 कल का मेष राशि से लेकर मीन राशि वालों का दिन कैसा रहने वाला है किसके जीवन में आएगी खुशियां

20 October 2024 kal ka rashifal: जानिए 20 अक्टूबर 2024 कल का मेष राशि से लेकर मीन राशि वालों का दिन कैसा रहने वाला है किसके जीवन में आएगी खुशियां
 
Horoscope Today, 20 October 2024

20 अक्टूबर 2024 कल का राशिफल: कल का दिन मेष, मीन ,मिथुन राशि वालों के लिए प्रेम ,धन संपत्ति, सेहत ,करियर के लिए अच्छा जाने वाला है पढ़ें कल का सभी राशिफल


20 अक्टूबर 2024 कल का मेष राशिफल: 20 अक्टूबर 2024 कल का मेष राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों का 
आज के दिन में सेहत अच्छी रहने वाली है कमाई के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे जिससे पहले की आई हुई कारोबार में कमी दूर होगी कारोबार करने वाले को अच्छा सौदा मिल सकता है। किसी विवाह शादी उत्सव या कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है आप अपने माता-पिता बड़ों और दोस्तों के साथ काफी टाइम बिताने वाले हैं इससे आपका पारिवारिक संबंध सुधरेंगे। कारोबार में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा सेहत सामान्य रहेगी ऑफिस में काम को लेकर जिम्मेदारी बढ़ाने वाली है निजी संबंधों में निकटता बढ़ेगी साथ मिलकर हर समस्या का समाधान कर सकते हैं घर के पश्चिम में कबूतर को दाना डालें भाग्य खुलेंगे मेल मिलाप और शॉपिंग का आनंद लेंगे मेष राशि का अंक 9 और रंग लेमन शुभ रहेगा कल के दिन।

20 अक्टूबर 2024 कल का वर्ष राशिफल: 20 अक्टूबर 2024 कल का वर्ष राशिफल के जातक नॉर्मल रहेंगे .अपने कार्य स्थल पर जो कुछ भी हासिल किया है उसकी आप तारीफ करेंगे. संपत्ति संबंधी मामले से निपटने के लिए किसी दोस्त की आवश्यकता पड़ सकती है. सिंगल रहे जातक की मुलाकात किसी स्पेशल व्यक्ति से होने वाली है ।धन के मामले में आपको सावधानी बरतनी की आवश्यकता है। अगर आप कहीं भी निवेश करना चाहते हैं तो सतर्क रहें ।सेहत ठीक-ठाक रहेगी ।नौकरी के सिलसिले में आपको कहीं सफर करना पड़ सकता है ।निजी संबंधों को लेकर कुछ गड़बड़ी हो सकती है। हर स्थिति में आप परिवार के साथ देने वाले हो। शुभ अंक एक और रंग नीला होने वाला है ।

20 अक्टूबर 2024 कल का मिथुन राशिफल: 20 अक्टूबर 2024 कल मिथुन राशि के जातक का दिन पैसों के मामले में ठीक रहने वाला है जो लोग किसी प्रकार की प्रमुख प्रॉपर्टी की तलाश में है उनके लिए अच्छी प्रॉपर्टी मिलने वाली है. 
परिवार की सहायता मिलेगी आप अच्छे स्वास्थ्य का भरपूर आनंद उठा सकते हैं विदेश में छुट्टियां बिताने का योग बन रहा है प्रेम जीवन में आपको कई समस्या का सामना करना पड़ सकता है कोई भी कार्य जिम्मेदारी से करें। व्यवसाय और पैसे को लेकर हर काम आसानी से होगा दोस्त या जीवन साथी की तबीयत खराब हो सकती है नौकरी के लिए आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है रोमांटिक यात्रा करेंगे अपनी भावनाओं को काबू में रखें परिवार और बड़े बुढो का सहयोग मिलेगा। जरूरतमंद व्यक्ति को गुड मूंग का दान करें। मिथुन राशि वालों के लिए अंक 3 और लाल रंग शुभ रहने वाला है। 

20 अक्टूबर 2024 कल का कर्क राशिफल: 20 अक्टूबर 2024 कल कर्क राशि के जातक आपको अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा .परिवार के साथ वक्त बिताने या कहीं घूमने का प्रोग्राम बनने वाला है करियर में अपनी सिचुएशन को बेहतर बनाने में सफल रहेंगे. अपने सपनों को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करना एक बेहतरीन सुझाव होगा किसी बड़े घर में शिफ्ट होने की योग बन रहे हैं किस्मत का साथ मिलेगा धन प्राप्ति होने के आसार हैं सेहत सामान्य रहने वाली है नौकरी में वाधा आ सकती है साथी के साथ वक्त गुजारना समय की बर्बादी का एहसास कराएगा। समाज की बेहतरी के लिए परिवार के साथ रहना आवश्यक है कर्क राशि का शुभ अंक 4 और कर्क राशि का शुभ रंग केसरिया है.

20 अक्टूबर 2024 कल का सिंह राशिफल: 20 अक्टूबर 2024 को सिंह राशिफल के जातक पूरा दिन परिवार के साथ मिलकर कुछ कामों में व्यस्त रहेंगे या किसी फंक्शन की तैयारी कर सकते हैं अपने काम का बोझ दूसरों पर ने डालें एक्सरसाइज आपको फिट रखेंगी करियर में जो लक्ष्य बनाया है वह पूरा हो सकता है ध्यान केंद्रित रखें पैसों के कारण तनाव में रह सकते हैं. आने वाले टाइम में खर्च बढ़ेगा जो आपको परेशान कर सकता है ऑफिस में छुट्टी लेकर किसी प्रोग्राम का आनंद लेंगे निजी संबंधों के लिए आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है किसी भी पारिवारिक सदस्य को आपकी जरूरत पड़ सकती है पश्चिम उत्तर कोने में सफेद कपड़े में चावल बांधकर लटकाने पर आपका कुछ कार्य शुभ हो सकता है सिंह राशि के लिए अंक पांच और रंग लाल शुभ रहने वाला है .

20 अक्टूबर 2024 कल का कन्या राशिफल: 20 अक्टूबर 2024 कन्या राशिफल के जातक का दिन बिजनेस से जुड़े कार्यों में रहेगा, धन के मामले में 20 अक्टूबर का दिन अच्छा जाने वाला है। धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं परिवार का कोई भी सदस्य आपको शुभ समाचार दे सकता है। किसी जरूरी काम से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है ।अपने वर्कआउट रूटीन में नियमित रहकर ही अच्छे सेहत का लाभ उठा सकते हैं ।आपको कारोबार में लाभ और पैसा दोनों प्राप्त होंगे। किसी काम में मन कम लगेगा। नौकरी में समझदारी से काम करें स्वभाव खुश रखे ।संबंध आगे बढ़ेंगे ससुराल पक्ष और दोस्तों में आपकी अहमियत बढ़ेगी। भगवान विष्णु सहस्त्रनामा का पाठ करें साफ सफाई में ध्यान रखकर सेहत में सुधार ला सकते हैं कन्या राशि का शुभ अंक दो और रंग लाल रहेगा।

20 अक्टूबर 2024 तुला राशि कल का राशिफल: 20 अक्टूबर 2024 को तुला राशि के जातक को अपने करियर को लेकर ज्यादा टाइम देना होगा, अपने किसी पुराने कार्य को पूरा करने में टाइम देना होगा, किसी प्रोजेक्ट से तुला राशि के जातक को लाभ मिलने वाला है आज अपनी बात मनवाने के लिए चालकी ओर डिप्लोमेटिक तरीके का आप इस्तेमाल कर सकते हैं अपने मां-बाप की सेहत का ख्याल  रखें ।आने वाले समय में लाभ मिलेगा ।तुला राशि के जातक धन और संपत्ति का लाभ होगा ।सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे ।शेयर मार्केट से जुड़े हो तो लाभ प्राप्ति हो सकती है। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक बने रहेंगे। परिवार का साथ और सहयोग मिलने वाला है। घर के पश्चिम में हरी या श्याम तुलसी का पौधा लगाएं तथा नियमित रूप से इसे जल देते रहे  तो रुके कार्यों में प्रगति होगी,  नई गाड़ी खरीद सकते हैं तुला राशि के जातकों के लिए शुभ अंक 6 और रंग हरा शुभ रहने वाला है।

20 अक्टूबर 2024 कल का वृश्चिक राशिफल: 20 अक्टूबर 2024 कल वृश्चिक राशिफल के जातक की पुराने दोस्तों के साथ मुलाकात होगी बड़े बुढो से मिलने का मौका मिलेगा परिवार के साथ अपने बर्ताव को लेकर आपको ध्यान रखना होगा। अच्छे प्रदर्शन के कारण आप अच्छा कॉन्फिडेंट महसूस कर सकते हैं ।पिछले निवेश से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है बिजी शेड्यूल की वजह से कुछ जातकों के लिए अपने सहयोगियों के साथ शाम बिताने पर मुश्किल हो सकती है स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हेल्दी फूड्स खाएं। किसी भी प्रकार के कानूनी मामले में हाथ न डालें हानि हो सकती है ।ऑफिस में आपका काम की प्रशंसा होगी अविवाहित जातक का विवाह तय हो सकता है परिवार के साथ मन मोटाव हो होगा। रोज घर के में दरवाजे पर स्वास्तिक बनाएं। क्रोध पर नियंत्रण रखें आपके लिए 20 अक्टूबर का दिन शुभ रहने वाला है।

20 अक्टूबर कल का धनु राशिफल: 20 अक्टूबर कल का धनु राशिफल के जातक पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहेंगे प्रॉपर्टी या पिछले निवेश से धन प्राप्ति होगी। करियर में आपको क्रिएटिव होना आवश्यक है ।लव लाइफ में आने वाली मुश्किलें धीरे-धीरे कम होने वाली है। आज  स्वास्थ्य  से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है तनाव दूर करने के लिए अपनी पसंदीदा कार्य को समय दें। बेरोजगार लोगों को लाभ मिलेगा। अपने कार्य में ध्यान दे। पारिवारिक संबंधों को लेकर आर्थिक लाभ मिलेगा। परिवार में मांगलिक आयोजन होगा कुछ शुभ के लिए सफेद गाय को कच्चे चावल खिलाएं। ज्वेलरी खरीदने का मन बनेगा आपके लिए सफेद रंग व अंक दो शुभ रहेगा। 

20 अक्टूबर 2024 कल का मकर राशिफल : 20 अक्टूबर 2024 कल मकर राशिफल के जातक घर में रहकर शांति बनाए रखेंगे .सरकारी नौकरी करने वालों को कोई लाभ मिल सकता है। कुछ जातक अपने पार्टनर के साथ यात्रा में व्यस्त रहेंगे अपने करियर को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। बेहतर मौका मिलेगा हेल्दी डाइट लेना और एक्टिव रहना अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपका मंत्र रहेगा। रोमांटिक रिश्ते को मजबूत करने के लिए साथी की देखभाल करें। मकर राशि के जातक बिजनेस में आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सेहत को लेकर निराशा भी हो सकते हैं ।करियर को लेकर नई योजना बनाएंगे वैवाहिक जीवन में धन की समस्या आ सकती है। परिवार के साथ निराशाजनक स्थिति से गुजरेंगे। किसी भी प्रकार के लाभ प्राप्ति के लिए चावल गुड़ का दान करें। आपके लिए पीला रंग और सात नंबर शुभ रहने वाले हैं।

20 अक्टूबर 2024 कल का कुंभ राशिफल: 20 अक्टूबर 2024 कल कुंभ राशिफल के जातक का दिन खुशियों से भरपूर रहने वाला है. आपकी कड़ी मेहनत और शकील्स को नजर अंदाज करना आज दूसरों के लिए मुश्किल रहेगा ।काम के सिलसिले में बार-बार दूसरी जगह जाना पड़ सकता है। बिजनेस करने वाले कुछ जातक आज मुनाफा की ओर बढ़ेंगे हेल्दी डाइट प्लान को आप अपनाकर रखे ।स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।अपने सोंक को आप दूसरों से छुपा कर रखेंगे। बिजनेस में परिवार का सहयोग मिलेगा खराब सेहत के वजह से त्यौहार की खुशी फीकी पड़ेगी कुंभ राशि के  जातक को परीक्षा में सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में खुशियां बढ़ेगी परिवार और बिजनेस से सहयोग मिलेगा खूबसूरत साथी का साथ मिलेगा कुंभ राशि वालों के लिए सफेद रंग और सात अंक शुभ रहने वाला है।

20 अक्टूबर 2024 कल का मीन राशिफल: 20 अक्टूबर 2024 कल मीन राशिफल के जातक नेटवर्किंग करियर में आगे बढ़ेंगे ।आज दिन का दोपहर बाद का समय आपके लिए आनंद में रहेगा ।फिट रहने के लिए आपको हेल्दी फूड्स खाने चाहिए ।एजुकेशन के मामले में विद्यार्थी की सिचुएशन पहले से बेहतर रहने वाली है। रोमांटिक रिश्ते में खटास बनी रह सकती है ।कामकाज में अपने से बड़ों का हाथ बटाए । सुबह घर में हरे फल जरूर लेकर आए ।बिजनेस में लाभ मिलेगा निवेश में पैसा लगाए हुआ है तो लाभ मिलने वाला है किसी की उपलब्धि से मन खुश रहेगा। सफेद गाय को हरी घास खिलाने से घर परिवार के दोस्त खुश होंगे। मीन राशि वालों के लिए चार अंक और गुलाबी रंग शुभ रहने वाला है।