विज्ञान में रुचि नहीं दिखा रहे दृष्टि बाधित छात्र, सिर्फ दो ने लिया दाखिला
एनआइईपीबीडी (राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान) में विज्ञान विषय का पाठ्यक्रम शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक दो ही छात्रों ने दाखिला लिया है। जबकि, संस्थान की और से प्रथम चरण में 10 छात्र से पाठ्यक्रम का संचालन करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अन्य राज्य के छात्र-छात्राओं ने भी विज्ञान विषय में दाखिला लेने में - रुचि नहीं दिखाई।
इसके पीछे कठिन पाठ्यक्रम होना भी वजह बताई जा रही है। एनआइईपीबीडी के माडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य अमित शर्मा ने बताया कि - विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू हो गई है, लेकिन पाठ्यक्रम में दो ही छात्रों ने विज्ञान में दाखिला लिया है। विभिन्न राज्यों में संचालित हो रहे दृष्टि बाधित संस्थानों को पत्र लिखा गया था। बावजूद एक भी छात्र-छात्रा ने दाखिला नहीं लिया है। एक वजह यह भी है कि 11वीं-12वीं का पाठ्यक्रम विज्ञान का कठिन है। इसलिए भी छात्र विज्ञान में दाखिला लेने से पीछे हट रहे हैं।