OpsBreaking

USP Yojana: 4.5 लाख से कम आय वाले स्कॉलरशिप के लिए आज कर सकते हैं आवेदन

USP Yojana: 4.5 लाख से कम आय वाले स्कॉलरशिप के लिए आज कर सकते हैं आवेदन
 
स्कॉलरशिप

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना स्कॉलरशिप के लिए सेशन 2024-25 की आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस स्कीम में स्कॉलरशिप के लिए संबंधित बोर्ड के शीर्ष 20 परसेंटाइल वाले स्टूडेंट्स आवेदन के लिए एलिजिबल होंगे। आवेदक रेगुलर डिग्री कोर्स में पढ़ रहा हो। साथ ही ऑल इंडिया टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल और संबंधित रेगुलेटरी बॉडीज द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजेस / इंस्टीट्यूट्स में कोर्स करना चाहिए। आवेदक की पारिवारिक आय 4 लाख 50 हजार रु सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। स्टडी के प्रत्येक वर्ष में स्कॉलरशिप के रिन्युअल के लिए एनुअल एग्जाम में कम से कम 50% अंक के साथ ही 75 प्रतिशत अटेंडेंस जरूरी है।


रिन्युअल के लिए एलिजिबल बेनीफिशियरी स्टूडेंट्स के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार ऐसे स्टूडेंट जिन्होंने 4 सेशन 2020-21 से लेकर 2023-24 तक योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त किया है, वह भी सेशन 2024-25 में रिन्युअल के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। ऐसे स्टूडेंट जो पिछले सेशन 2023-24 में स्कॉलरशिप रिन्युअल के आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें भी सेशन 2024-25 में रिन्युअल के लिए मौका दिया गया है। स्टूडेंट्स को 31 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा एवं इस आवेदन का संस्थान और राज्य नोडल अधिकारी से वेरिफिकेशन भी कराना होगा। पोर्टल https://scholarships .gov.in पर 31 अक्टूबर तक आवेदन करें।

12वीं के बोर्ड एग्जाम के अंक देखे जाएंगे

इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों के मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के दौरान दैनिक खचों को पूरा करने के लिए फाइनेंशियल हेल्प प्रदान करना है। स्कॉलरशिप उच्चतर माध्यमिक या 12वीं की बोर्ड एग्जाम के रिजल्टस के आधार पर प्रदान की जाती है। कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज टीज में यूजी और पीजी डिग्री प्राप्त करने और मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसे जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए प्रतिवर्ष अधिकतम 82 हजार नई स्कॉलरशिप्स प्रदान की जाती हैं। एलिजिबल स्टूडेंट्स को पहले 3 वर्ष के लिए ग्रेजुएशन में 12 हजार प्रतिवर्ष और पोस्ट ग्रेजुएशन में 20 हजार प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है। प्रोफेशनल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को चौथे और पांचवें

वर्ष में 20 हजार रु प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है।