यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में 200 पद, आवेदन 5 नवंबर तक
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में 200 पद, आवेदन 5 नवंबर तक
Oct 20, 2024, 07:29 IST

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने प्रशासनिक अधिकारी-स्केल 1 जैसे स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 5 नवंबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग में डिग्री, कॉमर्स में ग्रेजुएशन या बैचलर डिग्री इन लॉ वाले इस वैकेंसी के लिए पात्र हैं। इसके लिए आयु सीमा 21 से 30 साल है।
टियर - 1 और टियर - 2 एग्जाम से कैंडिडेट्स का सलेक्शन होगा। इसके अलावा हर माह 88 हजार रुपए सैलरी भी दी जाएगी। जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपए है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पीएसजीआई कंपनी के स्थायी कर्मचारी के लिए 250 रुपए है। उम्मीदवार यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।