पीएम इंटर्नशिप को लेकर युवाओं में जबरदस्त् उत्साह, चयनितों को 12 माह में मिलेगी 66 हजार रुपये की आर्थिक मदद

पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम को लेकर देश के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, इंटर्नशिप करने के लिए पिछले 13 दिनों में 10 लाख से अधिक युवक-युवतियों ने आवेदन किए है। हालांकि, इनमें तीन से चार लाख उम्मीदवारों के ही इंटर्नशिप के लिए योग्य पाए जाने की उम्मीद है। इंटर्नशिप के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 12 से 25 अक्टूबर का समय दिया गया था।
सबसे अच्छी बात है कि चयनित उम्मीदवारों को उनके अपने शहर में ही इंटर्नशिप करने का मौका मिल सकता है। देश के 745 जिलों में कंपनियां इंटर्नशिप कराने जा रही है। 25 विभिन्न सेक्टर में फिलहाल 1.25 लाख से अधिक उम्मीदवारों को एक साल का इंटर्नशिप कराने के लिए कंपनियों ने रिक्तियां दी हैं। चयनित उम्मीदवार आगामी दो दिसंबर से साल भर के लिए इंटर्नशिप कर सकेंगे। इन उम्मीदवारों को 12 महीने में 66 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
पढ़े-लिखे आर्थिक रूप से कमजोर युवक-युवतियों को कुशल बनाने के लिए गत तीन अक्टूबर को कारपोरेट मामले के मंत्रालय ने पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम लांच किया था। कारपोरेट मंत्रालय के मुताबिक,
इंटर्नशिप के लिए सबसे अधिक आयल व गैस सेक्टर में 29,108 उम्मीदवारों को अवसर मिलने जा रहा है। आटोमोटिव, ट्रैवल एंड हास्पिटलिटी, बैंकिंग-फाइनेंस, मेटल-माइनिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, आइटी सेक्टर में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। मंत्रालय के प्रयास से कंपनियां बिहार के पटना, गया, मुजफ्फरपुर तो झारखंड के रांची और हजारीबाग, उप्र के प्रयागराज,आगरा के साथ सभी राज्यों के टियर-2 व टियर-3 शहरों में इंटर्नशिप का मौका मुहैया करा रही हैं, ताकि उम्मीदवारों को दिल्ली-मुंबई या अन्य मेट्रो शहर में नहीं आना पड़े।
पीएम इंटर्नशिप में चैन के लिए क्या होगी योग्यता।
इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा इस साल बजट में की गई थी, जिसके तहत टाप 500 कंपनियों में अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को कुशल करने का लक्ष्य रखा गया है। इस स्कीम में आवेदन के लिए सिर्फ वही युवक-युवती पात्र होंगे, जिनके परिवार की आय सालाना आठ लाख रुपये से कम है। केंद्र सरकार का आरक्षण नियम भी इस योजना में लागू होगा। यानी अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी को आरक्षण मिलेगा, लेकिन सिर्फ वही युवा योग्य होंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगे। सिर्फ 10वीं, 12वीं और आइटीआइ उत्तीर्ण छात्रों के आवेदन पर ही विचार किया जाएगा। पालिटेक्निक डिप्लोमा धारक, बीए, बीकाम और बीफार्मा डिग्री धारक भी पात्र माने जाएंगे। अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए। एमबीए, सीएस, सीए और एमबीबीएस उत्तीर्ण छात्रों को इस इंटर्नशिप के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
पहले बैच में कौन सेक्टर दे रहा है कितने उम्मीदवारों को मौका।
आयल एंड गैस 29,108
आटोमोटिव 22,012
ट्रैवल व हास्पिट 15,639
बैंकिंग-फाइनेंस 12,265
मेटल-माइनिंग 8,804
मैन्यूफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्रियल 8,329
इन्फ्रा एंड कंस्ट्रक्शन 4,247
आइटी साफ्टवेयर 3,690
एफएमसीजी 3,513
रिटेल व कंज्यूमर ड्यूरेबल 3,239