जीएमसीएच और जीएमएसएच में कुल 47 क्लियर व 12 वर्चुअल वैकेंसी
देश के मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश का दौर चल रहा है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नोट) पीजी 2024 के पहले राउंड के अलॉटमेंट के बाद अब दूसरे राउंड की काउंसिलिंग शुरू हो गई है। 9 दिसंबर तक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस साल पहले राउंड के अलॉटमेंट में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) की ओपनिंग रैंक 26 रही। वहीं दूसरे स्थान की रैंक 119 थी। इसी तरह गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के अलॉटमेंट की ओपनिंग रैंक 2406 और दूसरी रैंक 2421 थी। अब अलॉट हुए कॉलेज में स्टूडेंट्स की रिपोर्टिंग के बाद कई सीटें खाली रह गई है। इसके अनुसार दूसरे राउंड के लिए दोनों कॉलेजों में कुल 47 क्लियर और 52 वर्चुअल वैकेंसी है। एमसीसी की लिस्ट के मुताबिक, जीएमएसएच में 20 क्लियर और 12 वर्चुअल वैकेंसी है। वहीं जीएमसीएच में 27 क्लियर और 40 वर्चुअल वैकेट सीटें हैं।
वहीं जीएमसीएच में 27 क्लियर और 40 वर्चुअल वैकेंट सीटें हैं। जब अलॉटमेंट के बाद स्टूडेंट सीट के लिए रिपोर्ट नहीं करते हैं, तो वह सीट क्लियर वैकेंसी की लिस्ट में शामिल होती है। वहीं जब स्टूडेंट अगले राउंड में सीट अपग्रेड करना चाहते हैं, तब वर्चुअल वैकेंसी होती है। अब दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट 12 दिसंबर को जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि इस साल मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी एमसीसी) की काउंसिलिंग से देशभर के 1714 मेडिकल संस्थानों में एडमिशन दिया जा रहा है। इसमें चंडीगढ़ के दो संस्थान, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच)-32 और गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच)-16 शामिल हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में ऑल इंडिया के 266 कॉलेज, 15 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 46 डीम्ड यूनिवर्सिटी और 1389 डीएनबी पीजी भी हैं।
दूसरे राउंड में 374 नई सीटें शामिल
एमसीसी ने दूसरे राउंड की काउंसिलिंग में एमडी और एमएस की 374 नई सीटों को शामिल किया है। इसमें दिल्ली, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे 13 स्टेट और दो यूटी हैं। हालांकि, चंडीगढ़ और पंजाब में एक भी सीट नहीं जुड़ी है, लेकिन हरियाणा में 4 और हिमाचल प्रदेश में 3 सीटों को काउंसिलिंग में शामिल किया गया है। हरियाणा की सीटें आर्मर्ड फोर्स के लिए और हिमाचल की ऑल इंडिया कोटे के लिए रिजर्व है।
जीएमसीएच में 75 सीटें ऑल इंडिया कोटे के लिए रिजर्व
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिकल एजुकेशन के कुल 21 विभाग हैं। पीजी के लिए यहां 155 सीटें हैं। इसमें ऑल इंडिया कोटा की 75 और स्टेट कोटा की 80 सीटें शामिल हैं। स्टेट कोटे में स्टेट कोटे में 40 सीटें इंस्टीट्यूशनल प्रेफरेंस फूल (आईपी) और 40 यूटी चंडीगढ़ पूल के लिए रिजर्व हैं। इसके अलावा 15 फीसदी सीटें एससी और 5 फीसदी सीटें पीडब्ल्यूबीडी के लिए रिजर्व हैं। वहीं जीएमएसएच में डीएनबी की पढ़ाई होती है। इसमें 35 सीटें डीएनबी कोटा के लिए हैं।