OpsBreaking

Jind News: वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

Jind News: वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
 
वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल

Jind News: जींद स्थित स्थानीय वुडस्टॉक विद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों द्वारा जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें तीनों सदनों के बच्चों व अध्यापिकाओं की सहायता से कृष्ण जी की के व्यक्तित्व पर झाकियां दिखाई। जिसमें लीडर सदन ने श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं की झलकियां  दिखाई।

इनोवेटर सदन ने श्री कृष्ण जी के जन्म से कंस वध तक की झलकियां दिखाकर सच्चाई की झूठ पर विजय का संदेश दिया चैलेंजर सदन के बच्चों ने सुदामा व श्री कृष्ण जी की मित्रता से सबको मंत्र मुक्त कर दिया इस मौके पर कक्षा के छात्रों ने दही हांडी फोड़कर इस पर्व का  उल्लास और भी दुगुना कर दिया। 


स्कूल निदेशक श्री नरेंद्र नाथ शर्मा जी ने अपने हाथों से कान्हा जी की आरती कर लगाया भोग 


स्कूल निदेशक श्री नरेंद्र नाथ शर्मा जी ने अपने हाथों से कान्हा जी की आरती कर भोग लगाया तथा कान्हा बने बच्चों का आशीर्वाद लेकर संदेश दिया। स्कूल उपनिदेशक श्री आशुतोष शर्मा जी ने बच्चों के साथ मिलकर  इस पर्व को उल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल प्राचार्या श्रीमती सुकृति शर्मा जी ने बच्चों की झांकियां देखकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि इस पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के काम करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है और उल्लास के साथ कहा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की और सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।