OpsBreaking

हरियाणा आईटीआई में खाली पड़ी सीटों पर तारीख बढ़ी, 31 तक दाखिले  मेरिट के आधार पर होगा।

हरियाणा आईटीआई में खाली पड़ी सीटों पर तारीख बढ़ी, 31 तक दाखिले  मेरिट के आधार पर होगा।
 
 haryana iti
HARYANA ITI:कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों को देखते हुए ऑन द स्पॉट दाखिले की तिथि को 23 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया हैं। दिशा निर्देश पहले ही 8 अगस्त को जारी कर दिए थे। इन दिशा निर्देशों के मुताबिक, जो प्रार्थी पहले आवेदन करने से वंचित रह गए थे। वे अब 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। संस्थान स्तर पर दाखिला सायं 5 बजे तक किया जाएगा। इसके बाद दाखिला फीस जमा करवाने के लिए पोर्टल 31 अगस्त की रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक खुला रहेगा। यह दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस संयुक्त मेरिट में कोई भी आरक्षण लागू नहीं होगा।

निशुल्क पासपोर्ट और प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

विद्यार्थियों के कम उत्साह को देखते हुए कौशल विभाग ने दाखिले के लिए नई योजनाओं का ऐलान किया है। विद्यार्थियों को विभाग की ओर से निशुल्क पासपोर्ट सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने आईटीआई में दाखिला लेने वाली लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। आईटीआई में प्रवेश के लिए विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं। दस्तावेजों में मूल प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पिछले शैक्षिक रिकॉर्ड शामिल हैं।


कुछ व्यवसायों की सीटें रह गई रिक्त

जिले में 15 आईटीआई हैं। इन सभी आईटीआई में दाखिला के लिए 7550 आवेदन आए थे। लेकिन अधिकतर संस्थानों के - कुछ व्यवसायों में सीटें रिक्त रह गई थीं। अब दाखिला प्रक्रिया को 31 अगस्त तक बढ़ाने के कारण उक्त व्यवसायों की रिक्त सीटों पर नए प्रार्थी दाखिला ले व सकेंगे। हालांकि इस बार स्टूडेंट्स का ज्यादा रुझान आईटीआई की तरफ रहा है।