OpsBreaking

आदर्श स्कूल जुलाना में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह, 500 अध्यापकों को किया गया सम्मानित

 
आदर्श स्कूल जुलाना

आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुलाना में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने वो 500 अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने सामुहिक डांस, हरियाणवी डांस, एकल नृत्य एवं पंजाबी गीतों पर धूम मचाई। 

कार्यक्रम का संचालक विश्वास राष्ट्र प्रगति सोसायटी जुलाना के चेयरपर्सन एवं स्कूल डायरेक्टर डा. किरणबाला ने किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी नवदीप दलाल ने शिरकत की। डा. किरण बाला ने कहा कि अध्यापक दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम किया गया है ताकि अध्यापकों का भी उत्साह बढ़े। अध्यापक राष्ठ्र के निमार्ता होते हैं इनका सम्मान भी अति आवश्यक है। 

अध्यापक समाज एवं देश को एक नई ऊर्जा एवं दिशा देता है। कार्यक्रम में जुलाना ब्लॉक के सभी स्कूलों के बेहतरीन अध्यापकों का सम्मान किया गया है। किरण बाला ने कहा कि समाज में फैली बुराइयां नशा, दहेज प्रथा एवं कन्या भ्रूण हत्या समाज को खोखला कर रही है इन बुराईयों को जड़ से खत्म करने के लिए युवा वर्ग अहम भूमिका निभा सकता है। कार्यक्रम में 500 अध्यापकों को सम्मानित किया गया है ताकि वह दूगने उत्साह से विद्यार्थियों को मेहनत करने के लिए प्रेरित कर सके।