डी ए वी पुलिस पब्लिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
पुलिस लाइंस स्थित डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल,जींद में शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।इस विशेष दिवस पर प्रार्थना विद्यालय के शिक्षकों द्वारा की गई। मंच संचालन की भूमिका बारहवीं कक्षा की छात्राओ अंकिता व रीचा के द्वारा निभाई गई ।
कक्षा दसवीं की छात्रा अनुष्का ने अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करते हुए पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनचरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक हमारे माता- पिता के समान हैं और गुरु शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र रिश्ता है ।
इस विशेष दिवस पर ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्राओं द्वारा अध्यापक की भूमिका निभाई गई। इस अवसर पर शिक्षकगण के बीच कुछ मनोरंजक गतिविधियाँ भी करवाई गईं ।
'बैलेंसिंग गेम' में कला शिक्षक संजय व योगा शिक्षिका मुकेश विजेता रहे।
म्यूजिकल चेयर गेम में अमन शिक्षक व मुक्ता शिक्षिका विजेता रहे। 'टाई बांधो' गेम में विज्ञान शिक्षिका अंजलि व संगीत शिक्षिका बेबी रानी विजेता रहे। 'रस्सी खीचों' गेम में शिक्षक मनोज , आशीष व मंदीप विजेता रहे। प्राइमरी कक्षाओं की अध्यापकिओं द्वारा दी गई सामूहिक नृत्य प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
प्रधानाचार्या महोदया रजनी यादव ने विद्यार्थियों के जीवन में गुरु के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालते हुए इस बात पर बल दिया कि शिक्षक समाज का निर्माण करने वाले स्तंभ हैं । सच्चा शिक्षक ही अपने शिष्य का मार्गदर्शक बन उसे प्रोत्साहित करता है और उसके व्यक्तित्व को निखारता है। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी व शिक्षकगण मौजूद रहे ।इस अवसर पर शिक्षकगण के बीच कुछ मनोरंजक गतिविधियाँ भी करवाई गईं ।