OpsBreaking

रॉयल डिफेंस एकेडमी मे शिक्षक दिवस पर छात्रों ने निभाया अध्यापको का किरदार

रॉयल डिफेंस एकेडमी मे शिक्षक दिवस पर छात्रों ने निभाया अध्यापको का किरदार
 
रॉयल डिफेंस एकेडमी

आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को रॉयल डिफेंस एकेडमी जींद मै अध्यापक  दिवस मनाया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर डॉ अशोक कुमार जी व डॉ निर्मल सिंगरोहा के द्वारा की गई। कार्यक्रम  का शुभारंभ संस्थान डायरेक्टर डॉ अशोक के द्वारा माँ  सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के  किया और सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम के शुभारंभ में M.D निर्मल सिंहरोहा ने कहा कि ,एक शिक्षक को बच्चों के चरित्र निर्माण पर ध्यान देना चाहिए ,जिससे उसका भविष्य स्वयं बन  जाएगा।बच्चों को श्री कृष्ण के गीता उपदेश के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला व जीवन में इन बिंदुओं पर अमल करके हमें अच्छे कर्म करने चाहिए जिससे अच्छा परिणाम प्राप्त हो। कार्यक्रम मे छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिनमे तनवी , रक्षित, रिद्धि,खुशी , ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। 


डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के विचारों पर बच्चों को संदेश दिया इस अवसर पर सभी शिक्षकों व छात्रों ने डायरेक्टर डॉ अशोक व डॉ निर्मल सिंहरोहा , मीना ,सुमित  ,कविता व कुलदीप सर   समेत समस्त प्रध्यापकगण मौजूद रहे और सभी ने एक  दूसरे को  शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।