इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा के विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा के विद्यार्थियों ने खंड स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट करते हुए प्रदर्शन अनेक पदक जीते तथा इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लुखेड़ा सर्वाधिक मेडल जीतकर ओवरऑल विजेता बना। जानकारी देते हुए इंडस पब्लिक स्कूल पिल्लूखेड़ा के चेयरमैन श्री सुरेंद्र मडोत्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता स्कूल के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 130 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान तथा 20 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान अर्जित किया । अंडर -14 खेलों में 30 से भी ज्यादा बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अंडर -17 खेलों में 80 से ज्यादा तथा अंडर-19 में 20 से ज्यादा बच्चों ने प्रथम स्थान पर कर स्कूल का नाम ऊँचा किया।
खंड स्तर के साथ साथ जिला स्तरीय खेलों में भी चेस में अंश, ट्रिपल जम्प में वंश मलिक ने प्रथम स्थान हासिल किया |
100 m व 200 m रेस में शिवम प्रथम रहा, 400 व 800 m आयुष ने तथा 1500 m में कुनाल ने बाजी मारी ।
110 m बाधा दौड़ में मंजीत व हाई जम्प में अंश सिंगला व अंडर -14 में गौरव प्रथम स्थान पर रहे |
3000 मीटर रेस में कुनाल खंड तथा जिला स्तर पर प्रथम रहा |
लड़कों के साथ-साथ स्कूल की लड़कियों ने भी इन खेलों में शानदार प्रदर्शन किया |
अंडर-14 आयु वर्ग में अंश चैस में जिला स्तर पर प्रथम रहा, वहीं अंडर-14 क्रिकेट, चैस टीम , कुश्ती व फ़ुटबाल टीम भी प्रथम रही ।
17 आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में भी शतरंज, बास्केटबॉल, वॉलीबाल व क्रिकेट टीम प्रथम रही।
अंडर-19 में रिया ने 100 m , 200 m और 300 m रेस में प्रथम स्थान पर अपनी पहुँच बनाई और साथ ही अंडर-17 में क़ाफी ने 1500 m तथा 3000 m रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया
अंडर -19 भाला फेंकने में भी स्कूल की छात्रा आरती ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान तथा जिला स्तरीय तृतीय स्थान हासिल किया ।
श्री सुरेन्द्र मडोत्रा ने सभी विजेता सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्टाफ को इस शानदार उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है खेलों से जहां हमारा तन और मन स्वस्थ रहता है, वहीं विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व तथा टीम भावना जैसे गुण भी विकसित होते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनकी इस शानदार जीत पर बधाई भी दी। अवसर पर खेल इंचार्ज सौरभ सांगवान को भी इस सराहनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।