OpsBreaking

CUET UJ:  सीयूईटी के परिणाम हुए घोषित टॉप स्कोरर रहे बिजनेस स्टडीज के विद्यार्थी।

CUET UJ:  सीयूईटी के परिणाम हुए घोषित टॉप स्कोरर रहे बिजनेस स्टडीज के विद्यार्थी।
 
students of business studies

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)- यूजी के नतीजे घोषित कर दिए। इसी के साथ स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया। सीयूईटी-यूजी परिणामों में देरी नीट-यूजी, यूजीसी नेट सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं और पेपर लीक के विवाद के चलते हुई है।

इस साल सीयूईटी-यूजी में सबसे ज्यादा फुल मार्क्स यानी पूर्णांक पाने वाले विद्यार्थी बिजनेस स्टडीज के हैं, जिनकी संख्या 8,024 है। राजनीति विज्ञान में 5,141 विद्यार्थियों, इतिहास में 2,520, अंग्रेजी में 1,683 व मनोविज्ञान में 1,602, जीवविज्ञान/जैविक अध्ययन/ जैव प्रौद्योगिकी/जैव रसायन विज्ञान में 835, अर्थशास्त्र/व्यावसायिक अर्थशास्त्र में 430, रसायन विज्ञान में 398, भूगोल/ भूविज्ञान में 373 और कृषि में 180 छात्रों को फुल मार्क्स मिले हैं। जनरल टेस्ट में 7.09 लाख विद्यार्थी शामिल हुए पर सिर्फ एक को ही फुल मार्क्स मिले। देशभर में पांच उम्मीदवारों ने गणित में फुल मार्क्स प्राप्त किए। हालांकि इस साल एनटीए ने यह नहीं बताया है कि अलग-अलग विषयों में कितने सौ पर्सेटाइल स्कोर किए गए। गत वर्ष 22,836 सौ पसेंटाइल स्कोर थे, जोकि 2022 के 21,159 से ज्यादा थे। एनटीए ने सात जुलाई को सीयूईटी- यूजी 2024 की प्रोविजनल आंसर-कीजारी की थी। 1,000 से अधिक उन उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिनकी शिकायतें एजेंसी द्वारा जांच में सही पाई गई थीं। इसके बाद 25 जुलाई को एनटीप ने फाइनल आंसर-की जारी की थी। 30 जून को घोषित होना था नतीजा विवादों के कारण हुई देरी। 

जनरल टेस्ट में सबसे ज्यादा 7.09 लाख विद्यार्थी शामिल हुए लेकिन सिर्फ एक को ही मिले शत प्रतिशत नंबर।


बिजनेस स्टडीज के 8024 विद्यार्थी को पुराणिक 5, 141 के आंकड़े के साथ राजनीति विज्ञान के छात्र दूसरे नंबर पर रहे।

रिजल्ट आने के साथ ही स्नातक प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ पहली बार हाइब्रिड मोड में हुई थी परीक्षा। 

जाने आंकड़े। 

कुल पंजीकरण कराया विद्यार्थियों ने 1347820। 


कितने विद्यार्थियों (total pariksharthi)ने दी परीक्षा। 11 लाख 13610 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा।

पुरुष विद्यार्थी (men pariksharthi)594324 थे कुल


महिला परीक्षार्थी (women pariksharthi)519283 थे कुल।

थर्ड जेंडर(third gender) विद्यार्थी तीन थे कुल

30 जून को घोषित होना था नतीजा विवादों से भी एक महीने की देरी 


वैसे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीयूईटी-यूजी(c u e t u g) का रिजल्ट पहले 30 जून को घोषित किया जाना था। लेकिन जून नीट-यूजी(NEET UG) और यूजीसी नेट विवादों में घिरने के कारण इसमें करीब एक माह की देरी हुई। बता दें कि 283 केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हुई इस परीक्षा में 13.48 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। देश में पहली बार हाईब्रिड मोड (आनलाइन और आफलाइन) में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। 379 शहरों के विभिन्न केंद्रों पर यह परीक्षा कराई गई थी, इसमें विदेश के 26 शहर भी शामिल थे। कुल 13 भाषाओं में यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी।

इससे पहले एनटीए (NTA)ने घोषणा की थी कि सीयूईटी-यूजी (c u e t u g)का तीसरा संस्करण सात दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा। अंकों का कोई सामान्यीकरण नहीं होगा क्योंकि सभी परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। 15 विषयों के लिए परीक्षाएं पेन-पेपर(Pariksha Pan paper) मोड में हुई थीं और अन्य 48 विषयों के लिए परीक्षा सीबीटी ( computer based test) मोड में आयोजित की गई थी।