OpsBreaking

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थी नीतीश कुमार और प्रदीप नैन ने नागपुर फिल्म फेस्टिवल में वृत्तचित्र में प्रथम और शॉर्ट फिल्म में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थी नीतीश कुमार और प्रदीप नैन ने नागपुर फिल्म फेस्टिवल में वृत्तचित्र में प्रथम और शॉर्ट फिल्म में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
 
जनसंचार विभाग
Students Nitish Kumar and Pradeep Nain from the Department of Mass Communication at Chaudhary Ranbir Singh University secured first place in the documentary category and second place in the short film category at the Nagpur Film Festival.

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थी नीतीश कुमार और प्रदीप नैन ने नागपुर फिल्म फेस्टिवल में वृत्तचित्र में प्रथम और शॉर्ट फिल्म में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि जनसंचार विभाग विद्यार्थी आज विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं और लगातार विभिन्न महोत्सव में पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजमेर सिंह ने बताया कि नागपुर फिल्म महोत्सव 2025 का आयोजन नागपुर चलचित्र फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रसंत टुकोडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में करवाया गया था, जिसमें नीतीश द्वारा बनाया वृत्तचित्र सेवा परमो धर्म प्रथम स्थान व प्रदीप नैन द्वारा बनाई शॉर्ट फिल्म बसता द्वितीय स्थान पर रही।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विद्यार्थी इसी प्रकार विभिन्न फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेंगे और हम विद्यार्थियों के कौशल विकास की तरफ विशेष रूप से ध्यान देंगे। ताकि विद्यार्थी और अच्छे स्तर की फिल्मों का निर्माण कर सकें व समाज में हो रहे सकारात्मक कार्यों को जनता तक पहुंचा सकें। इस अवसर पर जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार, दीपक अरोड़ा, पूनम खटकड़, सत्यव्रत और विद्यार्थी उपस्थित रहे।