OpsBreaking

Success story: सिरसा जिले के चाहरवाला गांव की बेटी शिवानी ने रचा इतिहास, नेट (जेआरएफ) की परीक्षा में संपूर्ण देश में हासिल किया 34वां स्थान 

सिरसा जिले के चाहरवाला गांव की बेटी शिवानी ने रचा इतिहास, नेट (जेआरएफ) की परीक्षा में संपूर्ण देश में हासिल किया 34वां स्थान
 
 Shivani daughter of Chaharwala village

Success story: हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले के गांव चाहरवाला निवासी सुरेंद्र बेनीवाल की बेटी शिवानी बेनीवाल ने अपने परिश्रम के बल इतिहास रस दिया है। शिवानी ने सीएसआईआर नेट (जेआरएफ) की परीक्षा में संपूर्ण देश में 34वां स्थान प्राप्त कर न केवल परिवार का बल्कि पूरे सिरसा जिले का नाम रोशन करने का काम किया है। शिवानी की इस सफलता पर संपूर्ण गांव अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आपको बता दें कि बीते सोमवार देर शाम को घोषित किए गए नेट परीक्षाफल में शिवानी बेनीवाल ने ये उपलब्धि हासिल की है। शिवानी की इस उपलब्धि पर संपूर्ण गांव में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इतना ही नहीं परिणाम घोषित होने के बाद शिवानी के घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लग गया।

प्रतिदिन 14 घंटे पढ़ाई कर कड़ी मेहनत के बल पर हासिल किया यह मुकाम 

शिवानी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थी। उन्होंने बताया कि आज जो सफलता उसे मिला है उसके पीछे उसके परिवार और अध्यापकों का भी अहम योगदान है। अगर परिवार का सपोर्ट नहीं मिलता तो शायद ही वह आज ये सफलता हासिल कर पाती। शिवानी का मानना है कि जीवन में अगर सफल होना है तो उसके लिए हमें लक्ष्य निर्धारित करना अति आवश्यक है। लक्ष्य निर्धारित कर अगर हम कड़ी मेहनत करेंगे तो सफलता मिलना निश्चित है।

शिवानी की सफलता पर पिता सुरेंद्र बेनीवाल बोले हमें अपनी बेटी पर गर्व 

शिवानी की इस सफलता पर उनके पिता सुरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि आज बेटी ने यह सफलता हासिल कर परिवार के साथ-साथ गांव को भी गर्व महसूस करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि शिवानी की सफलता आने वाले समय में दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा देगी। सुरेंद्र का मानना है कि आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से कम नहीं है। बेटी की कड़ी मेहनत के बदले ही आज हमें यह खुशी के पल मिले हैं। हमारी बेटी ने परिवार के साथ-साथ सिरसा जिले का भी संपूर्ण देश में नाम रोशन करने का काम किया है।