OpsBreaking

विश्व चैंपियनशिप में 4 ब्रॉन्ज पदक विजेता रिया सम्मानित

विश्व चैंपियनशिप में 4 ब्रॉन्ज पदक विजेता रिया सम्मानित
 
riya 4 bronze medalists

मिस्त्र में खेली गई यूआईपीएम 2024 पेंटाथलॉन बायथल, ट्रायथल विश्व चैंपियनशिप में चार ब्रॉन्ज पदक जीतने वाली शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ी रिया सहारण का शुक्रवार को संस्थान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्थान के मुख्य द्वार पर डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन चरणजीत सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के इंचार्ज रिटायर्ड कर्नल

नरेंद्र पाल सिंह तूर, शाह सतनाम
जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां, उप प्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां सहित अन्य स्टाफ सदस्यों की ओर से रिया सहारण को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने कहा कि आज उनके विद्यालय के लिए बहुत बड़ा दिन है। क्योंकि रिया सहारण ने विश्व चैंपियनशिप में एक-दो नहीं बल्कि एक साथ चार ब्रॉन्ज पदक जीतकर संस्थान नाम रोशन किया है।