कर्मचारी राज्य बीमा निगम में सीनियर रेजिडेंट की भर्ती, इंटरव्यू 10 दिसंबर से
कर्मचारी राज्य बीमा निगम में सीनियर रेजिडेंट की भर्ती, इंटरव्यू 10 दिसंबर से
Dec 8, 2024, 12:09 IST
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), पुणे की ओर से सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। इंटरव्यू का आयोजन 10,11,12,13, 16 और 17 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। इसमें सीनियर रेजिडेंट के 40 पद, स्पेशलिस्ट के 8 और सुपर स्पेशलिस्ट के 2 पद हैं। संबंधित डिसिप्लिन
में बीडीएस, एमबीबीएस, पीजी डिप्लोमा, एमडी, एमएस और डीएनबी वाले इंटरव्यू के लिए पात्र हैं। इस वैकेंसी के लिए सीनियर रेजिडेंट की एज लिमिट अधिकतम 45 साल है।
वहीं अन्य पद के लिए अधिकतम 69 साल है। इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सलेक्शन होगा। अन्य जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर देख सकते हैं।