नेशनल स्कॉलरशिप:रिन्यूवल के लिए 31 तक करें आवेदन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना वर्ष 2023-24 के लिए कुछ परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन नहीं किया। जिन परीक्षार्थियों द्वारा रिन्यूवल के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपनी छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन उनके द्वारा त्रुटि का निवारण न करवाने की दशा में महाविद्यालयों व संस्थाओं ने उनके आवेदन पत्र रद्द कर दिए गए थे।
अब वे परीक्षार्थी वर्तमान में पुनः रिन्यूवल के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना वर्तमान में वर्ष 2024-25 हेतु फ्रैश/रिन्यूवल फार्म भरने की प्रक्रिया 30 जून से आरम्भ हो चुकी है।
इस स्कीम के लिए फ्रैश छात्रवृति के पात्र छात्र-छात्राओं की कटऑफ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा रिन्यूवल के पात्र छात्र-छात्राएं मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार आवेदन कर सकते है। संबंधित दिशा-निर्देश www.scholarships.gov in पर उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सभी संबंधित पात्र छात्र-छात्राओं को पुनः सूचित किया जाता है कि वे प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ रिन्यूवल के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 31 अक्टूबर आवेदन करें। तक ऑनलाइन