OpsBreaking

Mahrshi Dayanand vishwavidyalay:पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 30 नवंबर तक करें आवेदन

ईएसआईसी में सीनियर रेजिडेंट समेत 59 पद, 10 तक आवेदन कर्मचारी राज्य बीमा निगम
 
 
Mahrshi Dayanand Vishwavidyalaya

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सेंटर फॉर महर्षि दयानंद एंड वैदिक स्टडीज ने सत्र 2024-2025 में संचालित पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एडमिशन पोर्टल ओपन है। डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. एएस मान ने बताया कि पीजी डिप्लोमा इन कर्मकांड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद मेरिट लिस्ट 2 दिसंबर को डिस्प्ले की जाएगी।

पहली एडमिशन काउंसलिंग भी 2 दिसंबर को होगी। वहीं, एडमिशन होने की सूरत में विद्यार्थियों को 3 दिसंबर तक फीस जमा करानी होगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद नए सत्र की कक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू होंगी। यदि सीटें खाली रहती हैं तो रिक्त सीटों का डिस्प्ले और दूसरी काउंसलिंग 4 दिसंबर को की जाएगी। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

ईएसआईसी में सीनियर रेजिडेंट समेत 59 पद, 10 तक आवेदन
 कर्मचारी राज्य बीमा निगम

यानी ईएसआईसी (ईएसआईसी) ने 50 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। esic.gov.in पर 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जूनियर फुल टाइम स्पेशलिस्ट के पास पीजी डिग्री के साथ 3 साल का अनुभव या पीजी डिप्लोमा के साथ 5 साल का अनुभव हो। सीनियर फुल टाइम स्पेशलिस्ट के लिए पीजी डिग्री के साथ 5 साल का अनुभव या पीजी डिप्लोमा के साथ 7 साल का अनुभव हो। अपर एज लिमिट 45 से 69 साल है। सैलरी पद मुताबिक 60 हजार से 2 लाख रुपए प्रतिमाह है।


माई भागो आर्ड फोर्स प्रेपरेटरी इंस्टीट्यूट में एडमिशन शुरू, 5 जनवरी को एग्जाम

पंजाब सरकार के अंतर्गत मोहाली सेक्टर-66 स्थित माई

भागो आम्र्ड फोर्सेज प्रेपरेटरी इंस्टीट्यूट में एडमिशन शुरू है। एनडीए में शामिल होने की इच्छुक लड़कियां एडमिशन एग्जाम में भाग ले सकती हैं। पंजाब से शिक्षित लड़कियों की सिलेक्शन और ट्रेनिंग के लिए 5 जनवरी को तीसरे बैच में एडमिशन के लिए एग्जाम होगा। आवेदक पंजाब का निवासी होना चाहिए। जन्म की तारीख 2 जुलाई, 2008 से पहले नहीं होनी चाहिए और लड़कियां 10वीं में पढ़ रही हों। उन्होंने कहा कि 11वीं में पढ़ने वाली लड़कियां भी भाग ले सकती हैं, लेकिन उन्हें 11वीं में ही एडमिशन दिया जाएगा। और उन्हें आयु मानदंड पूरा करना होगा।