आईटीआई में दाखिले अब 30 अक्टूबर तक

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजलू गढ़ी के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि निदेशालय द्वारा हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए रिक्त सीटों के प्रति ऑन द स्पॉट दाखिला 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रतिदिन संस्थान स्तर पर किया जाएगा। साथ ही दाखिला पोर्टल
www.admission.itihar
yana.gov.in पर आवेदन भी दोपहर 12 बजे तक भरे जा सकते हैं। यह दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होगा। प्रार्थी जिस संस्थान में दाखिले के इच्छुक हैं वह उस संस्थान में दोपहर 12 बजे तक अपना मेरिट कार्ड जमा करवाएंगे तथा प्रार्थी स्वयं अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ व मौके पर दाखिला फीस ऑनलाइन जमा करवाने हेतु संस्थान में उपस्थित होंगे। मेरिट कार्ड दाखिला पोर्टल से अपलोड किया जा सकता है। संस्थान वाइज रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल पर देखी जा सकती है। सत्र 2024-25 के दाखिले की विवरण पत्रिका में वर्णित अन्य नियम व शर्ते यथावत लागू रहेगी।