OpsBreaking

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे की ओर से अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइनिंग (यूसीईईडी) 2025 जनवरी में

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे की ओर से अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइनिंग (यूसीईईडी) 2025 जनवरी में
 
Indian Institute of Technology Bombay

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे की ओर से अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइनिंग (यूसीईईडी) 2025 जनवरी में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं। के अनुसार जानकारी यूसीईईडी की एग्जाम से देश के टॉप छह आईआईटी के डिजाइनिंग कोर्समें होगा प्रवेश होगा। इसमेंआईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, रुड़की और जबलपुरशामिल हैं।

परीक्षा 19 जनवरी को होगी। पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 तक, तीन घंटों के लिए होगा। वहीं रिजल्ट मार्च में जारी होंगे। इसके बाद सीट अलॉटमेंट के पांच राउंड होंगे। सेशन जुलाई में शुरू होगा। गौरतलब है कि परीक्षा चंडीगढ़ समेत देश के 27 शहरों में आयोजित की जाएगी। देश के छह आईआईटी केडिजाइनिंग कोर्स में कुल 225 सीटें है। इसमें से आईआईटी रुड़की में सबसे अधिक सीटें हैं। आवेदन और कोर्स संबंधित अन्य जानकारी वेबसाइट www.uced.iitb.ac.in पर है।